Cricket Victory Celebrations : तेलंगाना में चॅम्पियन्स चषक क्रिकेट प्रतियोगिता में भारत की सफलता का आनंद मनानेवाले हिन्दुओं पर पुलिसकर्मियों की ओर से लाठीचार्ज !

भाग्यनगर (तेलंगाना) – चैम्पियन्स चषक क्रिकेट प्रतियोगिता में भारत ने अंतिम मैच जीतने पर भाग्यनगर के दिलसुखनगर में खुशी मना रहे हिन्दुओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज कर मारपीट करने की घटना ९ मार्च की रात्रि में घटी । करीमनगर में राष्ट्रध्वज लेकर उत्सव मनानेवालों को रोका गया तथा उन्हें ध्वज फहराने की भी अनुमति नहीं दी गई ।

१. भाजपा के नेता अमित मालवीय ने दिलसुखनगर का वीडियो सामाजिक माध्यमों सेे पोस्ट करते हुए लिखा कि क्या कांग्रेसशासित राज्यों की यह एक नई पद्धति है ? उन्हें किसे खुश करना है ?

२. करीमनगर के भाजपा के सांसद बंडी संजय कुमार ने कहा कि तेलंगाना के गृहमंत्री रेवंत रेड्डी बताएं कि करीमनगर पुलिस किस देश का समर्थन कर रही हैं ? भारत की सफलता का आनंद नहीं मना सकते; परंतु क्या पाकिस्तान का नाम लिखे हुए फ्लेक्स हटाए जाएंगे ? विजयोत्सव सांप्रदायिक कैसे बन गया ?

संपादकीय भूमिका 

कांग्रेस का राज अर्थात पाकिस्तानी शासन ऐसा कहा जाता है, इसका और एक उदाहरण ! कांग्रेस को भारत की अपेक्षा पाकिस्तान की सफलता का आनंद अधिक होता है, इसीलिए देशभक्तों को मार खानी पडती है !