Bjp Mla Ketakee Singh : बलिया (उत्तर प्रदेश) में निर्माण होने वाले चिकित्सालय में हिन्दुओं तथा मुसलमानों के लिए अलग-अलग भवन होने चाहिए !

भाजपा महिला विधायक केतकी सिंह की मांग

भाजपा महिला विधायक केतकी सिंह

बलिया (उत्तर प्रदेश) – भाजपा महिला विधायक केतकी सिंह ने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि यहां बन रहे चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में हिन्दुओं और मुसलमानों के लिए भिन्न-भिन्न भवन होने चाहिए जिससे हिन्दू मुसलमानों से सुरक्षित रहें । इस मांग को लेकर उनकी आलोचना की जा रही है ।

विधायक केतकी सिंह ने कहा कि यदि होली, रामनवमी एवं दुर्गा पूजा के समय  मुसलमानों को कष्ट हो रहा है, तो उन्हें चिकित्सा में भी अवरोधों का सामना करना पड सकता है । मैं योगी आदित्यनाथ से अनुरोध करती हूं कि जब इतना धन व्यय हो रहा है तो दोनों धर्मों के लिए अलग-अलग भवन अथवा अलग शाखा बनाई जानी चाहिए जिससे वहां चिकित्सा हो सके । इससे हिन्दू समुदाय के लोग सुरक्षित अनुभव करेंगे ।

(और इनकी सुनिए …) ‘केतकी सिंह के हृदय में मुसलमानों के प्रति द्वेष  है !’ – मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि विधायक केतकी सिंह का वक्तव्य अत्यंत निंदनीय है । यदि चिकित्सालय हिन्दुओं तथा मुसलमानों के बीच विभाजित किया जाता है, तो माध्यमिक शिक्षा के लिए विद्यालय, महाविद्यालय और उच्च शिक्षा के लिए विश्वविद्यालयों को अलग-अलग खंडों में विभाजित करना होगा । यह क्रम इतना लंबा होगा कि इसे संभालना असंभव होगा । ऐसे अनेक मुस्लिम और ईसाई देश हैं जहां कोई भेदभाव नहीं है । हमारे भारत में भी भेदभाव का प्रसार करने वाली कोई चीज नहीं है । (जबकि भेदभाव समाप्त करना आवश्यक है, मौलानाओं का ‘समान नागरिकता कानून’ का विरोध करने के बारे में क्या कहना है ? – संपादक) विधायक होने के उपरांत उनमें मुसलमानों के प्रति बहुत अधिक द्वेष है ।

संपादकीय भूमिका 

१९४७ में भारत के विभाजन के उपरांत, जब मुसलमानों को इस्लामिक देश के रूप में एक बडा क्षेत्र दे दिया गया, परंतु आज भी भारत में मुस्लिम जनसंख्या पाकिस्तान से अधिक है । हिन्दुओं को भय है कि भविष्य में वे पुन: नए पाकिस्तान की मांग करने लगेंगे । ऐसे समय में जब भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करना आवश्यक हो गया है, तब विभाजन नहीं किया जाना चाहिए, जैसा कि विधायक केतकी सिंह ने सुझाव दिया है !