
वाराणसी – हाल ही में वाराणसी जिले के अम्बिया मंडी में एक मुस्लिम युवक द्वारा हिन्दू संगठन के नेता की सभी बेटी के साथ छेडछाड की घटना घटी । जब मुस्लिम युवक ने लड़की को छेड़ा तो वह चिल्लाने लगी । लडकी की आवाज सुनकर परिवार के लोग वहां पर पहुंचे । जब वे आरोपी युवक को थाने ले जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी आरोपी युवक के पक्ष के १०० मुस्लिम युवक वहां आ पहुंचे और हिन्दुओं पर जानलेवा आक्रमण करने के बाद आरोपी को छुड़ा लिया । अम्बिया मंडी (कोतवाली) क्षेत्र में उस समय तनाव उत्पन्न हो गया जब आरोपी युवक को मुसलमानों के एक समूह द्वारा उठा लिया गया ।
१. पीड़िता के पिता की शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने गुड्डू, रिजवान एवं अन्य अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध छेडछाड, मारपीट आदि धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है ।
२. उधर, मुस्लिमों के आक्रमण में घायल हुए राहुल प्रजापति की शिकायत के आधार पर बिलाल, सलीम, रिजवान समेत १०० अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या के प्रयास, आक्रमण, दंगा तथा धमकी की धाराओं के अंतर्गत अपराध दर्ज किया गया है ।
३. इस प्रकरण में पुलिस ने रात को ही अम्बिया मंडी क्षेत्र से एजाज अहमद, गुलजार, हाशिम और मोहम्मद को बंदी बना लिया । पुलिस उपायुक्त गौरव बंसल ने बताया कि मुख्य आरोपी और अन्यों की तलाश हो रही है । इस घटना के बाद अम्बिया मंडी क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति है ।
संपादकीय भूमिकाअगर वाराणसी जैसे हिन्दू बहुल शहर में मुस्लिम युवक हिन्दू लडकियों से छेडछाड करने का साहस करते हैं, तो मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में हिन्दू लडकियों की क्या स्थिति होगी ? इसके बारे में विचार नहीं किया तो अच्छा है ! |