China India Relations : चीन और भारत के मध्य संबंधों की दिशा सकारात्मक ! – चीनी विदेश मंत्री वांग यी

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी एवं चीन के राष्ट्राध्यक्ष शी जिनपिंग

बीजिंग (चीन) – पिछले एक वर्ष में चीन और भारत के मध्य संबंध सकारात्मक दिशा में बढ़े हैं । यह चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा है । भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने लंदन में हुए एक कार्यक्रम में कहा था कि ‘भारत को चीन के साथ स्थिर संबंध चाहिए ।’ इसपर चीन की ओर से उपर्युक्त बात कही गई ।

विदेश मंत्री वांग यी

चीन के विदेश मंत्री ने कहा कि दोनों देशों को सफल होने के लिए संयुक्त रूप से कार्य करने पर बल देने की आवश्यकता है । दोनों देश एक दूसरे का समर्थन करें, एक दूसरे को दुर्बल करने का प्रयत्न न करें । ‘ग्लोबल साउथ’ (दक्षिण और मध्य अमेरिकी देश, अफ्रिका के देश, आसियान देश और उनके द्वीप समूह, भारतीय उपमहाद्वीप के देश, खाड़ी के देश, चीन आदि देशों का समूह) के विकास को गति देने के लिए चीन और भारत एक साथ आएं । दोनों देशों के बीच का सीमा विवाद हमारे द्विपक्षीय संबंधों को निर्धारित करने वाला एकमेव कारक नहीं होना चाहिए । भारत और चीन को एक-दूसरे से सावधान रहने की अपेक्षा एक-दूसरे का सहयोग करना चाहिए ।

संपादकीय भूमिका 

चीन कुछ भी कहे, वह विश्वासघाती देश होने के कारण उसकी बातों पर विश्वास नहीं किया जा सकता !