Police Posts By Pelted Stones : संभल में पुलिस चौकियों की नींव दंगाइयों के फेंके पत्थरों से बनाई जा रही है !

संभल (उत्तर प्रदेश) – यहां दंगाइयों द्वारा पुलिस पर फेंके गए पत्थरों का उपयोग अब पुलिस चौकियां बनाने में किया जा रहा है । इन पत्थरों से संभल में कुल ३८ पुलिस चौकियां बनाई जा रही हैं, जहां मुस्लिम दंगाइयों ने हिंसा की । संभल में पुलिस पर आक्रमण करने वाले दंगाई अब जमानत के लिए न्यायालय के चक्कर लगा रहे हैं; परंतु न्यायालय ने उन्हें कोई राहत देने से मना कर दिया है । (दंगाइयों को उन्हीं की भाषा में उत्तर देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बधाई के पात्र हैं । अन्य राज्यों के नागरिकों को भी इससे सीख लेकर योगी आदित्यनाथ जैसे देशभक्त और धार्मिक मुख्यमंत्री को चुनने का प्रयास करना चाहिए ! – संपादक)

१. संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने कहा कि दंगाइयों द्वारा फेंके गए पत्थरों से पुलिस चौकियों की नींव रखी जा रही है । प्रशासन की सहायता से पुलिस ने जिले में ‘सुरक्षित संभल’ नामक परियोजना का क्रियान्वयन आरंभ कर दिया है । इसमें ३ करोड़ रुपये की लागत से कई चेहरा पहचानने वाले कैमरे लगाए जा रहे हैं । अब तक संभल में ६०० कैमरे लगाए जा चुके हैं । इससे किसी भी व्यक्ति की पहचान करने में सहायता मिलेगी ।

२. ५ मार्च २०२५ को १४ दंगाइयों ने संभल कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दी । इनमें से ४ की याचिकाओं पर सुनवाई स्थगित कर दी गई, जबकि अदालत ने १० दंगाइयों की जमानत याचिका रद्द कर दी ।

३. २४ नवंबर २०२४ को इस्लामी कट्टरपंथियों ने संभल स्थित शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसा की थी । उन्होंने पुलिस पर पत्थर फेंके और कई वाहनों में तोड़फोड़ की । इस समय गोलीबारी भी हुई । इस दंगे में ४ लोगों की मौत हो गई थी ।

संपादकीय भूमिका 

पुलिस को तत्परता की भावना पैदा करनी चाहिए ताकि दंगाई अब पत्थर उठाने की भी हिम्मत न कर सकें !