देहराडून में ११ अवैध मदरसों पर लगाया गया ताला !

देहराडून (उत्तराखंड) – प्रशासन ने यहां के ११ अवैध मदरसों पर ताला लगा दिया है । पूरे राज्य में ऐसे ५०० से अधिक अवैध मदरसों की पहचान की गई है, जिन पर कार्यवाही की जाएगी । २८ फरवरी को अवैध मदरसों पर ताला लगाने का आदेश दिए जाने के उपरांत इन मदरसों को अनुमति देने के लिए उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के पास लगभग ८८ आवेदन आए । बोर्ड ने अब तक इनमें से ५१ मदरसों को अनुमति दी है ।
संपादकीय भूमिका
|
(और इनकी सुनिए…) ‘मदरसा चलाने के लिए किसी प्रकार की अनुमति की आवश्यकता नहीं है ! ’ – मुस्लिम सेवा संगठनमुस्लिम सेवा संगठन के अध्यक्ष नईम कुरैशी ने कहा कि मदरसा चलाने के लिए किसी प्रकार की अनुमति की आवश्यकता नहीं है । मदरसों पर ताला लगाने से पूर्व उनके प्रबंधकों को कोई भी आदेश अथवा सूचना नहीं दी गई; इसलिए उन पर कार्यवाई करना गैरकानूनी है । यदि यह गैरकानूनी कार्यवाई रोकी नहीं गई, तो हम सचिवालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे । संपादकीय भूमिकाये मुसलमान संगठन मानो देश में उनका ही राज चल रहा है, इस आवेश में बोल रहे हैं । ऐसे कानून विरोधी संगठन पर प्रतिबंध लगाकर उसके सभी पदाधिकारियों को कारागृह में बंद कर देना चाहिए ! |