विधेयक विधानसभा में प्रस्तुत किया जाएगा

बेंगलुरु (कर्नाटक) – कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने राज्य में सरकारी कार्यों के ठेकों में मुसलमानों को ४ प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया है । इस संबंध में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में विधेयक को स्वीकृति देने का निर्णय लिया गया है । यह विधेयक विधानसभा के चल रहे सत्र में प्रस्तुत किए जाने की संभावना है ।
🚨 Karnataka Congress Govt to Grant 4% Reservation to Mu$l!ms in Govt Contracts!
📜 Bill to be Introduced in the Assembly!
⚠️ Congress has been indulging in Mu$l!m appeasement since the days of Mohandas Gandhi, and it continues even today! 🤷♂️
🇮🇳 Until India is Congress-free,… pic.twitter.com/8lQE1QZ9Bw
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) March 6, 2025
संपादकीय भूमिकामोहनदास गांधी के उदय के बाद से ही कांग्रेस किसी भी संभव माध्यम से मुसलमानों को अपने प्रभाव में लेने का प्रयास करती रही है और यह आज भी जारी है । जब तक भारत कांग्रेस मुक्त नहीं हो जाता, तब तक धर्मनिरपेक्ष संविधान के साथ भी ऐसे निर्णय लिए जाते रहेंगे ! |