‘अनुमति हो अथवा न हो, विश्वविद्यालय में १० मार्च को खेली जाएगी होली !’

अखिल भारतीय करणी सेना ने अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय में ‘होली मिलन’ कार्यक्रम न रखने के विरुद्ध दी चेतावनी

अलीगढ (उत्तर प्रदेश) – अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय परिसर में उस समय तनाव उत्पन्न हो गया जब विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को १० मार्च को होली मनाने की अनुमति देने से मना कर दिया । यहां ‘होली मिलन’ नाम से एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा; हालांकि अनुमति न मिलने पर हिन्दुओं के संगठन विरोध करने को तैयार हैं । वहीं, अखिल भारतीय करणी सेना के पदाधिकारियों ने मोर्चा निकालकर कलेक्टर कार्यालय में प्रधानमंत्री को निवेदन प्रस्तुत किया ।

१. करणी सेना के ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि १० मार्च को रंगभरी एकादशी के दिन विश्वविद्यालय में हिन्दू छात्रों के साथ होली खेली जाएगी तथा ‘होली मिलन’ भी होगा । चाहे इसकी अनुमति हो अथवा न हो । यदि इस विश्वविद्यालय में इफ्तार (रमजान के समय उपवास तोडने वाले मुसलमान) और ‘ईद मिलन’ का आयोजन किया जा सकता है, तो ‘होली मिलन’ क्यों नहीं ?

२. इस संबंध में उपविभागीय पदाधिकारी ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में किसी भी कार्यक्रम के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अनुमति लेना आवश्यक है । इस पर चर्चा हो रही है ।

छात्र हमेशा की तरह होली खेल सकते हैं; लेकिन ‘होली मिलन’ की अनुमति नहीं दी जाएगी ! – विश्वविद्यालय प्रशासन

विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि वर्षाें से हॉस्टल के कमरों और सभागृह में सभी छात्र आपस में होली खेलते आ रहे हैं, इस पर कोई प्रतिबंध नहीं है तथा किसी अनुमति की आवश्यकता कभी नहीं है । अतः अलग से ‘होली मिलन’ कार्यक्रम की अनुमति नहीं होगी ।

नहीं मनाने दी जाएगी ईद ! – पूर्व महापौर और बीजेपी नेता शकुंतला भारती की चेतावनी

पूर्व महापौर व भाजपा नेता शकुंतला भारती ने कहा कि यह भारत है, पाकिस्तान नहीं । विश्वविद्यालय किसी की निजी संपत्ति नहीं है। जिस तरह से ये लोग कह रहे हैं कि ‘होली नहीं खेली जाएगी’, मैं कह रहा हूं कि वहां ईद भी नहीं मनाने दी जाएगी । यह एक स्पष्ट चेतावनी है । यह भारत है । हम किसी को भी हिन्दुओं अथवा किसी अन्य की भावनाओं से खेलने की अनुमति नहीं देंगे ।’ होली हमारी एकता, प्रेम तथा त्याग का प्रतीक है; इसलिए ऐसे गंदे कार्य (होली मिलन कार्यक्रम को अनुमति न देना) करना बंद करें ।’ आज मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को बताऊंगी । मैं तुम्हें चेतावनी देती हूं, होली यहां मनाई जाएगी ।’ प्रशासन को समझदारी दिखानी चाहिए और होली मनाने की अनुमति देनी चाहिए ।

संपादकीय भूमिका 

अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित है । यदि यहां ईद के अवसर पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे हैं तो हिन्दू त्योहारों के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाने चाहिए । यदि नहीं, तो ‘धर्मनिरपेक्ष’ सरकार को विश्वविद्यालय का वित्तपोषण बंद कर देना चाहिए !