Spitting Pan Masala In UP Assembly : उत्तर प्रदेश विधानसभा में एक विधायक ने पान मसाला खाकर थूक दिया !

स्थान की सफाई  करवा कर लेते हुए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना

लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – उत्तर प्रदेश विधानसभा में एक विधायक ने पान मसाला खाया और उसे सदन में थूक दिया । विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने स्वयं इसकी जानकारी दी । अध्यक्ष महाना ने सदन को बताया कि सुबह जब उन्हें इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने स्वयं आकर उस स्थान की सफाई कराई । सतीश महाना ने विधायक को सीसीटीवी फुटेज में देखा; लेकिन उसका नाम उजागर नहीं किया गया ।

उन्होंने कहा, “मैं किसी को शर्मिंदा नहीं करना चाहता;” लेकिन जिसने भी यह किया, वह मुझे आकर मिले । अगर आप किसी को इस प्रकार थूकते हुए देखें तो उसे रोकें । उन्होंने सभी ४०३ विधायकों से अपील की कि विधानसभा को स्वच्छ रखना सभी का दायित्व है ।

संपादकीय भूमिका 

यह जनता के लिए लज्जाजनक है कि जनता ऐसे लोगों को चुनकर कानून बनाने के लिए विधानसभा में भेजती है !