Pakistan Inflation : रमजान के समय पाकिस्तान में खाद्य और ईंधन के मूल्यों में अंधाधुंध वृद्धि !

प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ को अधिकारियों के साथ बैठक करनी पडी !

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान में खाद्यान्न और ईंधन के मूल्य आसमान छू रहे हैं । भूख, खाद्यान्न की कमी और गैस सिलेंडर की कमी ने लोगों का जीवन कठिन बना दिया है । स्थिति, विशेषकर कराची में, दिन-प्रतिदिन बिगडती जा रही है । रमजान के मास में भी लोगों को कोई राहत नहीं मिल रही है । सरकार ने आटे और ब्रेड (पाव) का मूल्य निश्चित कर दिया है तथापि  बाजार में ये वस्तुएं अत्यधिक मूल्यों पर बेची जा रही हैं ।

१. इसलिए पाकिस्तान में प्रत्येक दिन आटे और ब्रेड का मूल्य निश्चित करना पड रहा है । इस संबंध में कराची के आयुक्त सैयद हसन नकवी ने एक अधिसूचना प्रसारित कर आटे का मूल्य निश्चित कर दिया है ।

२. आटे का थोक मूल्य ८३ रुपये प्रति किलोग्राम और  फुटकर मूल्य ८७ रुपये प्रति किलोग्राम निश्चित किया गया है;  किन्तु बाजार में मैदा ९० से १०० रुपये किलो बिक रहा है, जबकि पिसा हुआ आटा ११० से ११५ रुपये किलो बिक रहा है । १०० ग्राम रोटी का मूल्य १० रुपये और १२० ग्राम ‘नान’ (एक प्रकार की रोटी) का मूल्य १५ रुपये तय किया गया है; किन्तु लोगों को रोटी १८ से २० रुपये और नान २५ से २८ रुपये में क्रय करनी पड रही है ।

३. रमजान के समय  राहत प्रदान करने के लिए आयुक्त ने किराना वस्तुओं के मूल्य भी  निश्चित कर दिए हैं और घोषणा की है कि प्रत्येक दिन सुबह नई मूल्य सूची घोषित की जाएगी । शिकायतों के लिए एक हेल्पलाइन स्थापित की गई है और दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि‘यदि वे निर्धारित मूल्य से अधिक वसूलेंगे, तो उन पर दंड लगाया जाएगा और उन्हें कारावास भी हो सकता है’; किन्तु स्थिति में कोई सुधार होता नहीं दिख रहा है ।

४. एक ओर खाने-पीने की वस्तुओं की भारी कमी है तो दूसरी ओर पाकिस्तानियों को गैस सिलेंडर की कमी से भी जूझना पड रहा है । सेहरी (रमजान के महीने में भोर से पहले का भोजन) और इफ्तार (रमजान के समय मुसलमान जब अपना उपवास तोडते हैं) के समय  सिलेंडरों की कमी के कारण भोजन बनाना कठिन हो गया है ।

५. इसका संज्ञान लेते हुए प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने गैस सिलेंडर प्रतिष्ठानों के अधिकारियों की बैठक ली और सहरी तथा इफ्तार के समय सिलेंडरों की आपूर्ति बढाने का आदेश दिया ।

संपादकीय भूमिका 

भारत में रह रहे पाकिस्तान प्रेमियों को पाकिस्तान भेजा जाना चाहिए जिससे उन्हें भारत के महत्व का पता चल जाएगा ।