Tamil Nadu CM’s Statement : मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं हिन्दी थोपने का विरोध करुंगा !

स्टालिन की जन्मदिन निमित्त घोषणा

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन

चेन्नई (तमिलनाडु) – मैं अपने जन्मदिन पर प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं हिन्दी भाषा थोपने का विरोध करूंगा, यह घोषणा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने १ मार्च को अपने ७२वें जन्मदिन पर की । उन्होंने देश में त्रिभाषा नीति के विरोध स्वरूप यह घोषणा की ।

स्टालिन ने कहा कि केंद्र सरकार क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देने के नाम पर त्रिभाषा नीति लागू कर रही है । वास्तव में यह नीति गैर-हिन्दी भाषी राज्यों पर हिन्दी थोपने का षडयंत्र है । राज्य भाषा को अनिवार्य बनाने के लिए पंजाब और तेलंगाना को बधाई । दोनों राज्यों ने केंद्र की भाजपा सरकार के पाखंड को उजागर किया है, जिसमें केंद्र सरकार दावा कर रही है कि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत त्रिभाषावाद नीति ‘क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देने’ और ‘उनके प्रचार-प्रसार’ के लिए लागू की जा रही है ।

संपादकीय भूमिका 

राजनीति के नाम पर भाषा के आधार पर देश में विभाजन के बीज बोने वाले राज्य का मुख्यमंत्री होना देश के लोकतंत्र पर कलंक ही कहा जाएगा । देशहित में केंद्र सरकार को ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए कार्रवाई करनी चाहिए !