Panjab Pastor Booked For Sexual Assault : कपूरथला (पंजाब) में पादरी द्वारा युवती का यौन-शोषण करने का प्रयास

पादरी के विरुद्ध हैं, अनेक गंभीर अपराध पंजीकृत

पादरी बजिंदर सिंह

कपूरथला (पंजाब) – यहां २२ वर्ष आयु की महिला ने पादरी बजिंदर सिंह के विरुद्ध अपराध प्रविष्ट किया है, जिसमें उसने जब वह किशोर आयु की थीं, तब बजिंदर द्वारा उसका यौन-शोषण करने का आरोप लगाया है । तदनंतर पुलिस ने बजिंदर पर यौन-शोषण छल, धमकी एवं पीछा करना, ऐसे अपराध पंजीकृत किए ।

१. पीडिता दिसंबर २०१७ से बजिंदर सिंह के सभाओं में उपस्थित रहती थीं । पीडिता २०२० तक पादरी के पूजा दल का भाग थीं । ‘वर्ष २०२२ में उसने मुझे रविवार को अपने केबिन में बिठाना आरंभ किया । जब मैं अकेली होती थी, तब वह मुझे बाध्य कर आलिंगन देता था एवं गंदी पद्धति से स्पर्श करता था ।’

२. पीडिता ने आगे कहा ‘मैं जब महाविद्यालय जाती थी, तब बजिंदर अपनी गाडी से मेरा पीछा करने लगा । वह मुझे धमकी देने लगा कि यदि मैंने उससे विवाह नहीं किया, तो वह मेरे अभिभावकों एवं भाई को मार डालेगा । बजिंदर सिंह विवाहित था । तदनंतर मुझे ‘पॅनिक एटैक’ आने लगे । इस कारण मुझे ३ अलग अलग चिकित्सालयों में उपचार लेने पडे । मार्च २०२३ में अन्य ईसाई धर्मोपदेशक राजा सिंह से विवाह करने से पूर्व बजिंदर ने मुझे धमकाया था ।’

३. पादरी बजिंदर सिंह ‘चर्च ऑफ ग्लोरी एंड विस्डम’ चलाता है ।

४.  वह ‘चमत्कारिक उपचारों’ के लिए भी पहचाना जाता है । इसका प्रयोग वह लोगों को ईसाई धर्म में आकर्षित करने हेतु करता है । जुलाई २०१८ में पंजाब के जिरकपुर में एक महिला का बलात्कार करने पर बजिंदर को बंदी बनाया गया था । इससे पूर्व भी वह हत्या के एक प्रकरण में कारागृह में था ।

संपादकीय भूमिका 

पादरी एवं मौलाना यौन-शोषण में आगे होते हैं, यह अनेक घटनाओं से उजागर हुआ है, तथापि उस विषय में प्रसारमाध्यम कभी चर्चा नहीं करते; क्योंकि अधिकांश सभी समाचारपत्रिकाएं तथाकथित ‘धर्मनिरपेक्ष’ हैं !