Trump-Zelensky Oval Clash : युक्रेन ने रूस के साथ युद्ध रोकना किया अस्वीकार

  • अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प तथा युक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच विवाद !

  • जेलेंस्की जब शांति के लिए तैयार हों, तभी वे अमेरिका वापस आए ! – ट्रम्प का सुझाव !

युक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की और अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प

वॉशिंग्टन (अमेरिका) – अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प से मिलने अमेरिका पहुंचे युक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की ने रूस के साथ चल रहा युद्ध रोकना अस्वीकार करने से ट्रम्प एवं जेलेंस्की में विवाद हुआ । इससे क्षुब्द राष्ट्रपति ट्रम्प ने ‘जेलेंस्की जब शांति के लिए तैयार होंगे, तभी वे अमेरिका वापस आएं’, ऐसा बोलते हुए जेलेंस्की को व्हाईट हाऊस से बाहर निकाला । वर्तमान में सामाजिक माध्यमों पर इस घटना का वीडियो बडे स्तर पर प्रसारित हो रहा है । इस घटना के कारण पूरे विश्व में प्रतिक्रियाएं व्यक्त हो रही हैं तथा यूरोपीय देशों ने जेलेंस्की का समर्थन करते हुए अमेरिका का विरोध किया है । इस संघर्ष के कारण जेलेंस्की की अमेरिकी यात्रा निष्फल सिद्ध हुई है, जिसके कारण अमेरिका-युक्रेन संबंधों के भविष्य के संदर्भ में चिंता व्यक्त की जा रही है ।

डॉनल्ड ट्रम्प ने रूस-युक्रेन युद्ध पर बातचीत करने हेतु युक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की को अमेरिका आने के लिए आमंत्रित किया था । उसके अनुसार जेलेंस्की अमेरिका पहुंचे । जेलेंस्की एवं ट्रम्प के मध्य व्हाईट हाऊस के ओवल कार्यालय में बैठक हुई । इस बैठक में अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वांस भी उपस्थित थे । प्रसारमाध्यमों से इस बैठक का चित्रीकरण किया जा रहा था ।

ट्रम्प एवं जेलेंस्की की भेंट में हुई बातचीत

बैठक में जेलेंस्की ने जे.डी.वांस से कहा कि जब आप पर हमारे जैसी युद्ध की स्थिति आएगी, तब आप समझेंगे । आपके चारों ओर महासागर है । इस पर ट्रम्प ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि हमें क्या लगेगा, यह आप न बताएं । हम यहां समस्याओं का समाधान निकालने का प्रयास कर रहे हैं । हमें क्या लगेगा, यह निर्धारित करने की स्थिति में आप नहीं हैं । हमें बहुत अच्छा लग रहा है तथा हम सशक्त हैं । आप ही स्वयं को बुरी स्थिति में ढकेल रहे हैं । आपका देश बडे संकट में हैं । आप जीतनेवाले नहीं हैं । हमारे कारण आपको इस स्थिति से सुरक्षित बाहर निकलने का अवसर मिला है । आप अकेले नहीं हैं । आप के पास (युक्रेन के पास) वर्तमान में कोई भी पत्ते नहीं हैं तथा आप तीसरे विश्वयुद्ध का जुआ खेल रहे हैं । आप करोडों लोगों के प्राण संकट में डाल रहे हैं । हमारे मूर्ख पूर्व राष्ट्रपति के (जो बाइडेन के) माध्यम से हमने आपको ३५० अरब डॉलर्स दिए । हमने आपको सैन्य उपकरण दिए । यदि आपके पास हमारे सैन्य उपकरण नहीं होते, तो यह युद्ध २ दिन में समाप्त हो जाता है । (युक्रेन नष्ट हो जाता)

इसी समय ट्रम्प की बाजू में बैठे अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वांस ने भी जेलेंस्की को फटकार लगाई । उन्होंने कहा कि ओवल कार्यालय में अमेरिकी प्रसारमाध्यमों से सामने राष्ट्रपति ट्रम्प से बहस करना अपमानजनक है । क्या आपने एक बार भी (जेलेंस्की) ट्रम्प का आभार व्यक्त किया है ? उस पर जेलेंस्की ने बोलने का प्रयास किया; परंतु उन्हें बीच में ही रोका गया ।

इस समय जेलेंस्की ने कहा कि हमारे क्षेत्र के एक हथियारे के साथ (रूस के राष्ट्रपति पुतिन) किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाना चाहिए । रूस के पागल लोगों ने युक्रेन के बच्चों को निष्कासित किया । ३ वर्षाें से चल रहे इस युद्ध में रूस ने युद्ध अपराध किए हैं ।

बातचीत के समय जेलेंस्की ने पुतिन का उल्लेख ‘खूनी’ भी किया । जेलेंस्की के आचरण के कारण राष्ट्रपति ट्रम्प बहुत क्रोधित हुए ।

डॉनल्ड ट्रम्प द्वारा की गई पोस्ट

इस घटना के उपरांत ट्रम्प ने सामाजिक माध्यमों में पोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘आज व्हाईट हाऊस में हमारी बहुत अच्छी बैठक हुई तथा यह मेरे ध्यान में आया है कि युक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की अभी भी शांति के लिए तैयार नहीं हैं । उन्होंने अमेरिका का अनादर किया है । अमेरिका शांति के लिए आगे आया है; परंतु युक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की शांति के लिए तैयार नहीं हैं; क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि हमारे सहभाग के कारण बातचीत में उन्हें बडा लाभ मिलता है । मुझे लाभ नहीं चाहिए, मुझे शांति चाहिए । उन्होंने ओवल कार्यालय में अमेरिका का अनादर किया । जब वे शांति के लिए तैयार होंगे, तभी वे अमेरिका वापस आएं ।’’

जेलेंस्की ने क्या कहा ?

व्हाईट हाऊस में हुई घटना के उपरांत युक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि जब तक हमें आक्रमणों के विरोध में सुरक्षा आश्वस्तता नहीं मिलती, तब तक हमारा देश रूस के साथ शांतिवार्ता में सम्मिलित नहीं होगा । ट्रम्प के साथ हुई भेंट के समय हुआ विवाद दोनों देशों के लिए अच्छी बात नहीं है । ट्रम्प को यह समझने की आवश्यकता है कि युक्रेन का कुछ क्षणों में रूस के प्रति दृष्टिकोण में परिवर्तन नहीं आ सकता ।

वैश्विक नेताओं ने युक्रेन को दिया समर्थन

ट्रम्प एवं जेलेंस्की में हुए विवाद के उपरांत यूरोपीय देशों ने युक्रेन को समर्थन दिया है । नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गाहर स्टोरे ने कहा कि न्यायपूर्ण एवं शाश्वत शांति के संघर्ष में हम युक्रेन के साथ हैं । स्वीडन के प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टरसन ने यही भावनाएं व्यक्त की हैं ।

ट्रम्प ने जेलेंस्की को पीटा कैसे नहीं, इसका आश्चर्य ! – रूस की प्रतिक्रिया

मॉस्को (रूस) : ट्रम्प एवं जेलेंस्की के विवाद पर रूस ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है । रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि जेलेंस्की ट्रम्प के सामने असत्य कथन कर रहे थे । उनके झूठे वक्तव्य सुनकर राष्ट्रपति ट्रम्प तथा उपराष्ट्रपति जे.डी. वांस ने जेलेंस्की को पीटा कैसे नहीं, इसका हमें आश्चर्य हो रहा है ।

संपादकीय भूमिका 

रूस द्वारा युक्रेन पर आक्रमण को ३ वर्ष पूरे हो चुके हैं । इसमें न रूस को विजय मिली तथा न युक्रेन को पराजय ! अमेरिका की ओर से युक्रेन को प्रचंड मात्रा में आर्थिक एवं सैनिकी सहायता मिलने से वह युद्ध लड सका, यह सर्वविदित है । अब यदि अमेरिका ही युक्रेन को युद्ध रोकने के लिए कह रहा हो तथा सैनिकी सहायता रोकने की बात कर रहा हो, तो ऐसे में युक्रेन को युद्ध रोकने की बुद्धिमानी दिखाना ही उसके भले का है, अन्यथा उसका अस्तित्व नष्ट होगा, इसमें कोई संदेह नहीं है !