
वॉशिंगटन (अमेरिका) – अमेरिका की राष्ट्रीय गुप्तचर निदेशक तुलसी गब्बार्ड ने स्वयं जानकारी दी कि अमेरिकी गुप्तचर एजेंसी के ‘इंटेलिंक’ नामक ऐप पर सेक्स संबंधी बातचीत करने के कारण १०० से अधिक गुप्तचर अधिकारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है । लेखक क्रिस्टोफर रफ़ो ने इस कुप्रथा को उजागर किया ।
१. गुप्तचर अधिकारियों के लिए वर्गीकृत और संवेदनशील सुरक्षा स्रोतों पर चर्चा करने हेतु ‘इंटेलिंक’ नामक एक ऐप बनाया गया है । इस अत्यधिक सुरक्षित ऐप का उपयोग अश्लील बातचीत के लिए किया जाता था । इसमें लिंग परिवर्तन सर्जरी पर भी चर्चा हुई ।
२. इस प्रकरण में गबार्ड ने कहा कि वाणिज्यिक उपयोग के लिए बनाए गए ऐप का उपयोग करके इस प्रकार का व्यवहार करना लज्जाजनक है । संबंधित अधिकारियों को न केवल बर्खास्त किया जाएगा, बल्कि उनकी सुरक्षा स्वीकृति भी रहित कर दी जाएगी ।