Champions Trophy Terror Alert : ‘चॅम्पियन्स ट्रॉफी’ के समय पाकिस्तान में विदेशी नागरिकों के अपहरण की आशंका ! – खुफिया एजेंसियां

इस्लामाबाद – पाकिस्तान में होने वाले ‘चॅम्पियन्स ट्रॉफी’ क्रिकेट टूर्नामेंट के समय विदेशी नागरिकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की गई है । पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने चेतावनी दी है कि आतंकवादी संगठन ‘इस्लामिक स्टेट खोरासान (आईएसकेपी) विदेशी नागरिकों, खासकर चीनी और अरब नागरिकों के अपहरण की योजना बना रहा है ।

१. यह बात सामने आई है कि ‘आईएसकेपी’ लगातार महत्वपूर्ण जगहों पर दृष्टि रख रहा है ।इनमें बंदरगाह, हवाई अड्डे, कार्यालय और विदेशियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले आवासीय क्षेत्र शामिल हैं।

२. अहवाल में कहा गया है कि इस्लामिक स्टेट विदेशी नागरिकों को अगवा करने के बाद उन्हें अलग-अलग जगहों पर रखने की योजना बना रहा है और चॅम्पियन्स ट्रॉफी के समय वह और अधिक सक्रिय हो जाएगा ।

३. यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान में विदेशी नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई गई है । विदेशियों पर पहले भी कई आक्रमण हो चुके हैं । ‍वर्ष २००९ में लाहौर में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर आक्रमण हुआ था । वर्ष २०२४ में शांगला में चीनी इंजीनियरों पर आक्रमण हुआ था ।

संपादकीय भूमिका 

भारत ने अंतर्राष्ट्रीय मंच पर कई बार स्पष्ट किया है कि पाकिस्तान आतंकवादियों का आश्रयस्थान है। यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर ऐसी स्थिति में क्रिकेट खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रशंसकों की जान को खतरा होता है, तो पाकिस्तान में टूर्नामेंट का आयोजन करने वाली ‘आईसीसी’ को उत्तरदायी ठहराया जाना चाहिए !