विश्वविद्यालय ने कारण बताओ नोटिस जारी कर प्रवेश पर रोक लगा दी
कराची (पाकिस्तान) – यहां दाऊद अभियांत्रिकी और तंत्रज्ञान विद्यालय में होली खेलने पर हिन्दू और मुस्लिम छात्रों के विरुद्ध प्रकरण लिखित किया गया है । २१ फरवरी को दोनों धर्मों के कुछ छात्रों ने विद्यालय के परिसर में होली का त्योहार मनाया । इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया और परिसर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया । इन छात्रों को २४ फरवरी को अपने माता-पिता के साथ विश्वविद्यालय आने के लिए कहा गया था । छात्रों को विश्वविद्यालय से निकालने की चेतावनी दी गई है ।
इससे पहले मार्च २०२३ में लाहौर की पंजाब में होली खेल रहे हिन्दू छात्रों पर आक्रमण हुआ था । पीयू लॉ विद्यालय में करीब ३० छात्र होली खेलने के लिए एकत्र हुए । छात्रों ने इसके लिए विद्यालय प्रशासन से अनुमति भी ली थी । इसके बाद कट्टरपंथी इस्लामी छात्र संगठन इस्लामी जमीयत तुलाबा के लोगों ने हिन्दू छात्रों पर आक्रमण कर दिया । घटना के उपरांत विद्यालय के प्रवक्ता खुर्रम शहजाद ने कहा कि प्रशासन ने छात्रों को विद्यालय परिसर में होली मनाने की अनुमति नहीं दी है । उन्हें अंदर होली खेलने के लिए कहा गया ।
संपादकीय भूमिकाभारत का विभाजन हुआ और पाकिस्तान बना और वहां रहने वाले हिन्दुओं की स्थिति दयनीय हो गई, जबकि भारत में रहने वाले कट्टर मुसलमान हिन्दुओं के कर्ता-धर्ता बन गए, इस पर ध्यान दें ! |