(एफ.बी.आई. अर्थात ‘फेडरल ब्युरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन’ – सांघिक अन्वेषण तंत्र)

वॉशिंग्टन (अमेरिका) – भारतीय वंश के अमेरिकी नागरिक कश्यप (काश) पटेल ने ‘फेडरल ब्युरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन’ (एफ.बी.आई.) नामक अन्वेषण तंत्र के निदेशक के रूप में शपथ ली है । विशेष यह है कि शपथ लेते समय उन्होंने श्रीमद् भगवद्गीता पर हाथ रखा था । काश पटेल का कार्यकाल १० वर्षों का होगा ।
🇺🇸 Historic Moment!
Indian-origin Kashyap Pramod Vinod ‘Kash’ Patel, sworn in as the 9th FBI Director, placing his hand on the Bhagavad Gita, earning global praise from Hindus. 📜
He follows the precedent set by Tulsi Gabbard & Suhas Subramanyam, who also took their oaths on… pic.twitter.com/xhXAA5JP0q
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) February 22, 2025
अमेरिका के अध्यक्ष डॉनल्ड ट्रम्प ने इससे पूर्व भी कहा था ‘काश’ मुझे अच्छा लगता है । उसका एक प्रमुख कारण है सभी कर्मचारियों का उसके प्रति रहा आदर । काश पटेल अबतक के सर्वोत्तम निदेशक के रूप में पहचाने जाएंगे । वह अतिशय परिश्रमी एवं दृढ व्यक्तित्व के हैं । उनकी अपनी भूमिका है ।’
कौन हैं काश पटेल ?
काश पटेल के माता-पिता वर्ष १९७० में गुजरात से प्रथम कनाडा एवं तदनंतर न्यूयॉर्क के गार्डनर सिटी में स्थायी हुए । काश पटेल ने कानून की पदवी ली है । पटेल ने तत्कालीन ट्रम्प प्रशासन में अंतिम कुछ दिनों के लिए ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ (कार्यालय प्रमुख) के रूप में भी कार्य किया था ।