हिन्दू जनजागृति समिति ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से भेंट कर मांग की !

मुंबई, २० फरवरी (वार्ता) – हिन्दू जनजागृति समिति ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से अनुरोध किया है कि वे देशभक्ति की भावना जागृत करने वाली फिल्म ‘छावा’ का प्रचार करें, ताकि यह विद्यार्थियों और युवाओं सहित सभी लोगों तक पहुंचे । १९ फरवरी को शिवसेना की ओर से नरीमन प्वाइंट स्थित ‘आइनॉक्स’ सिनेमा हॉल में फिल्म ‘छावा’ का निःशुल्क प्रदर्शन किया गया । हिन्दू जनजागृति समिति के मुंबई समन्वयक श्री. बलवंत पाठक ने इस स्थान पर एकनाथ शिंदे से भेंट की और इस पहल के लिए शिवसेना की प्रशंसा की । श्री. बळवंत पाठक ने यह भी मांग की कि महाराष्ट्र सरकार को इस फिल्म का प्रचार करना चाहिए ताकि धर्मवीर संभाजी महाराज का गौरवशाली इतिहास अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके ।
महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन, सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समर्थक, श्री.भैयाजी जोशी, फिल्म निर्माता लक्ष्मण उतेकर, शिवसेना की राष्ट्रीय प्रवक्ता शाइना एन.सी., प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल, अभिनेता और निर्देशक भरत दाभोलकर, पूर्व विधायक शिशिर शिंदे, पूर्व विधायक अतुल शाह, कलाकार मकरंद अनासपुरे, सोनाली कुलकर्णी, विनीत सिंह और अन्य गणमान्य उपस्थित थे । फिल्म से पहले शिवसेना के अनिल त्रिवेदी ने परिचय दिया । फिल्म शुरू होने से पहले दर्शकों ने छत्रपति शिवाजी महाराज और धर्मवीर संभाजी महाराज की जय-जयकार की । निर्माता लक्ष्मण उतेकर ने ‘छावा’ जैसी ऐतिहासिक और देशभक्ति फिल्म के निर्माण के लिए राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इसकी प्रशंसा की ।