Ekta Kapoor’s Padma Shri Award : एकता कपूर को दिया गया ‘पद्मश्री’ पुरस्कार वापस लें !

  • १०८ अधिवक्ताओं की ओर से राष्ट्रपति को पत्र

  • वेब सिरीज द्वारा देश में अश्लीलता फैलाने का आरोप

नई देहली – चलचित्र निर्मात्री एकता कपूर को दिया गया ‘पद्मश्री’ पुरस्कार वापस लेने की मांग की जा रही है । भारत के विविध क्षेत्रों के १०८ अधिवक्ताओं ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से विनती की है कि एकता कपूर को दिया गया पद्मश्री पुरस्कार वापस लिया जाए । उन्होंने इस संदर्भ में राष्ट्रपति मुर्मू को एक पत्र भी लिखा है । इन अधिवक्ताओं ने एकता कपूर पर वेब सिरीज के माध्यम से समाज में अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया है । उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ‘एकता कपूर द्वारा बनाए वेब सिरीज द्वारा नैतिक मूल्यों की अधोगति हो रही है तथा पवित्र माने जानेेवाले रिश्तों की भी हानि हो रही है ।

१. अधिवक्ताओं ने अपने पत्रों द्वारा एकता कपूर द्वारा बनाए गए अनेक वेब सिरीज की जानकारी राष्ट्रपति को दी है । कपूर के इस ‘कॉन्टेंट’(साहित्य) का भारतीय युवा तथा समाज पर नकारात्मक परिणाम हो रहा है । और यह पद्मश्री पुरस्कार की प्रतिष्ठा पर भी संकट है । अत: वह पुरस्कार वापस लेने की मांग अधिवक्ताओं ने की है ।

२. कपूर काे वर्ष २०२१ में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था । दूरचित्रवाणी तथा चलचित्र क्षेत्रों में उनके योगदान के लिए यह पुरस्कार दिया गया । (इससे प्रश्न उत्पन्न होता है कि एकता कपूर ने ऐसा कौन सा योगदान दिया है, जिसका लाभ देश तथा समाज को हुआ, यह जनता को बताया जाना चाहिए ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)