Rs 40 cr Cow : भारतीय वंश की गाय का ब्राजील में मूल्य लगा ४० करोड रुपए !

रिओ दी जानरो (ब्राजील) – ब्राजील के मिनास गेराईस में हुई नीलामी में भारतीय गाय का दाम ४० करोड रुपए मिला । नेल्लोरी प्रजाति में ‘वियाटिना-१९’ नाम की यह गाय है । इस गाय का भार १,१०१ किलो है, जो दूसरी नेल्लोरी गायों की तुलना में दुगुनी है । ‘चैम्पियन ऑफ द वर्ल्ड’ प्रतियोगिता में इस गाय को ‘मिस साऊथ अमेरिका’ पुरस्कार मिला था । विश्व के अनेक पशुपालन कार्यक्रमों को गति देने के लिए इसके भ्रूण का निर्यात पूरे विश्व में किया जाता है ।

१. नेल्लोरी गाय को भारत में ‘ओंगोल’ नाम से भी जाना जाता है । आंध्र प्रदेश के ओंगोल क्षेत्र की ये गाएं अति उष्ण जलवायु का सामना करने में सक्षम होती हैं । इनकी रोग प्रतिकारक शक्ति भी उत्तम होती है । इनकी इन्हीं विशेषताओं के कारण इन्हें अफ्रिका और दक्षिण अमेरिका जैसे उष्ण कटिबंधीय क्षेत्रों में विशेष महत्व प्राप्त है ।

२. नेल्लोरी प्रजाति की गाय पहली बार १८ वीं शताब्दी में ब्राजील ले जाई गई । बलवान स्नायु और उच्च प्रजनन क्षमता के कारण इस गाय की ब्राजील में पशुधन की उत्पत्ति बढाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही ।