Jakarta Murugan Temple Indonesia : यदि पाकिस्तान में मंदिर बनाया गया होता, तो उसे ध्वस्त कर दिया जाता – पाकिस्तान की बौखलाहट

इंडोनेशिया, जहां सबसे अधिक मुस्लिम हैं, वहां भव्य मुरुगन मंदिर बनने की घटना 

जकार्ता (इंडोनेशिया) – सबसे अधिक मुस्लिम जनसंख्या वाला इस्लामी देश इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में भगवान मुरुगन का भव्य मंदिर हाल ही में श्रद्धालुओं के लिए खोला गया है । यह मंदिर लगभग 4 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला हुआ है । इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया । इसके बाद पाकिस्तान में इस मंदिर को लेकर आलोचना की जा रही है ।

‘अगर पाकिस्तान में हिन्दू मंदिर बनाया गया, तो उसे ध्वस्त कर दिया जाएगा’, ऐसी धमकी दी जा रही है । पाकिस्तान के एक मौलाना (इस्लामिक विद्वान) का मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के बाद दिए गए भाषण का एक वीडियो प्रसारित हुआ है । इस वीडियो में मौलाना कहता है कि संयुक्त अरब अमीरात में हिन्दू मंदिर बनाया गया । सऊदी अरब, जहां एक ‘स्मार्ट सिटी’ बनाई जा रही है, वहां भी एक मंदिर बनाया जाएगा, और अब इंडोनेशिया में भी भव्य मंदिर बन गया है ।

इंडोनेशिया पहले ही हिन्दू राष्ट्र था, लेकिन अब यह इस्लामी राष्ट्र है । अल्लाह का धर्म ही सच्चा है । अल्लाह का धर्म ही सही है । इसके अतिरिक्त अन्य कोई भी धर्म हो, वह गलत है । केवल एक ही धर्म है, और वह है इस्लाम। (जहां हिन्दू धर्म ‘वसुधैव कुटुंबकम’ (संपूर्ण पृथ्वी एक परिवार है) की शिक्षा देता है, वहीं अन्य धर्म केवल अपने धर्म को श्रेष्ठ मानते हैं ! – संपादक)

पाकिस्तान में मंदिर बनाना संभव नहीं है । अगर यहां मंदिर बनाया गया, तो लोग उसे ध्वस्त कर देंगे । मंदिरों को तोड़ा जाना चाहिए । जहां भी मंदिर हैं, उन्हें ध्वस्त कर देना चाहिए । इस तरह की है पाकिस्तानी मानसिकता ।

संपादकीय भूमिका 

  • इससे पाकिस्तानियों की मानसिकता फिर उजागर हो गई ! ऐसे पाकिस्तान के साथ मित्रता और भाईचारे के प्रयास कांग्रेस सहित अन्य हिन्दू-विरोधी राजनीतिक दलों ने किए । अब उन्हें इस विषय पर मुखर होना चाहिए !
  • भारत में किसी अवैध मस्जिद पर कार्रवाई करने के लिए प्रशासन को दस बार सोचना पड़ता है और कार्रवाई के लिए बड़े सैन्य बल का सहयोग लेना पड़ता है, जबकि पाकिस्तान में खुलेआम हिन्दुओं के वैध मंदिर को तोड़ने की धमकी दी जाती है ।