Prayagraj Kumbh Parva 2025 : मोनालिसा के साथ छायाचित्र खिंचवाने के लिए युवकों की भीड !

प्रयागराज कुंभपर्व २०२५

प्रयागराज, १ फरवरी (वार्ता.) – करोडों श्रद्धालु प्रतिदिन कुंभमेले में आ रहे हैं । ऐसा दिखाई दे रहा है कि इनमें से अनेक भाविक अमृतस्नान के उद्देश्य से आए हैं; परंतु कुछ लोग केवल मौज-मस्ती के लिए यहां आए हैं । सामाजिक माध्यमों पर प्रसिद्धी मिली माला बेचनेवाली युवती मोनालिसा को देखने के लिए और उसके साथ सेल्फी (अपना ही अथवा अन्यों के साथ स्वयं ही छायाचित्र निकालना) निकालने के लिए युवकों की भीड लगी रही ।

माला बेचनेवाली युवती मोनालिसा

कुछ युवकों ने सामाजिक माध्यमों पर कहा, ‘‘हम कुंभमेले में केवल मोनालिसा को देखने के लिए आए थे ।’’

संपादकीय भूमिका

कुंभमेला अमृतस्नान कर पापमुक्त होना, साधु-संतों के भावपूर्ण दर्शन लेना, इसके साथ ही आध्यात्मिक लाभ के लिए है । वर्तमान में धर्मशिक्षा न होने से उनसे ऐसी अयोग्य कृति होती दिखाई दे रही है !