
ढाका (बांग्लादेश) – भारतविरोधी नीतियां चलाने हेतु कुप्रसिद्ध उद्योगपति जॉर्ज सोरोस के पुत्र अॅलेक्स सोरोस ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद युनूस से भेंट की है । यह भेंट ऐसे समय हुई जब अमेरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा बांग्लादेश को दी जानेवाली आर्थिक सहायता पर प्रतिबंध लगाया गया है । अॅलेक्स सोरोस ‘ओपन सोसाइटी फाऊंडेशन’ के अध्यक्ष हैं । गत वर्ष अक्टूबर में जिस समय मोहम्मद युनूस संयुक्त राष्ट्र के कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु अमेरिका गए थे, उस समय उन्होंने न्यूयॉर्क में जॉर्ज सोरोस से भेंट की थी । कहा जाता है कि मोहम्मद युनूस काे अमेरिका में एक गुट का समर्थन है तथा उसी गुट ने शेख हसीना की सरकार को गिराया है ।
George Soros’ son, Alex, just met with Muhammad Yunus, the interim leader of Bangladesh 🇧🇩
This comes just after US President Donald Trump 🇺🇸halted financial aid to Bangladesh. 🚫
Is this a move to defame the Modi government? Or is it just a coincidence?
The Open Society… pic.twitter.com/7m3qCxilUN
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) January 30, 2025
बांग्लादेश की आर्थिक सुधारों पर चर्चा
बांग्लादेश में अॅलेक्स सोरोस के साथ बैठक होने के पश्चात मोहम्मद युनूस के कार्यालय ने सामाजिक माध्यम पर पोस्ट करते हुए कहा कि ‘ओपन सोसाइटी फाऊंडेशन’ के नेतृत्व ने मुख्य अंतरिम परामर्शदाता से भेंट कर देश की अर्थव्यवस्था की पुनर्रचना तथा महत्त्वपूर्ण आर्थिक सुधार लागू करने हेतु बांग्लादेश के प्रयासों पर विचार-विमर्श किया ।
बांग्लादेशी माध्यमों के समाचार के अनुसार बैठक में माध्यमस्वतंत्रता, संपत्ति पुनर्प्राप्ति, नया साइबर सुरक्षा कानून तथा रोहिंग्या संकट पर विचार-विमर्श हुआ ।
‘ओपन सोसाइटी फाऊंडेशन’ अर्थात सरकारों को गिरानेवाला संगठन !
जॉर्ज सोरोस के ‘ओपन सोसाइटी फाऊंडेशन’ संगठन पर सदैव पूर्व यूरोप, मध्य-पूर्व, दक्षिण एशिया तथा दक्षिण अमेरिका खंड के देशों में चुन कर आई सरकारों को पलट कर स्वयं की पसंदवाली सरकारें स्थापित करने का आरोप लगाया जाता है । सोरोस फाऊंडेशन ने भारत के विरुद्ध भी निरंतरता से मुहिम चलाई है । तज्ञों का मत है कि शेख हसीना की सरकार के पतन के लिए यही संगठन उत्तरदायी है ।
मोदी सरकार की अपकीर्ति करने का भी प्रयास
मोदी सरकार की अपकीर्ति करने हेतु जॉर्ज सोरोस के संगठन ने ही भारतीय उद्योगपति गौतम अदानी के विरोध मे अभियान आरंभ करने का आरोप इस संगठन पर किया गया है । जॉर्ज सोरोस द्वारा अनेक बार उजागर रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आलोचना करते हुए निराधार आरोप किए गए हैं । ‘ओपन सोसाइटी फाऊंडेशन’ के भारत में की गई कार्यवाहियों की भी जांच की जा रही है ।
संपादकीय भूमिकाअमेरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा बांग्लादेश को दी जाने वाली आर्थिक सहायता बंद करने पर तत्काल ही सोरोस का पुत्र बांग्लादेश पहुंचता है । इससे स्पष्ट होता है कि बांग्लादेश में अब तक होनेवाली ऊथल-पुथल के पीछे कौन काम कर रहा है ! क्या राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प भारतविरोधी सोरोस काे नियंत्रित करने हेतु प्रयास करेंगे तथा भारत उसमें कुछ सहायता करेगा ? |