

श्री. सागर गरुड, प्रतिनिधि, प्रयागराज
प्रयागराज, २६ जनवरी, (वार्ता.) – कुंभक्षेत्र के सेक्टर ९ में सनातन संस्था द्वारा धर्मविषयक ज्ञान देनेवाले ग्रंथ, सात्त्विक उत्पाद एवं आचारधर्म, धर्माचरण का महत्त्व एवं धर्मविषयी हिन्दुओं को जागृत करनेवाले फलकों का भव्य प्रदर्शन लगाया गया है । इस प्रदर्शन को श्रद्धालुओं का उत्तम प्रतिसाद मिल रहा है । विशेषरूप से महाकुंभ मेले में आनेवाला युवा वर्ग भारी संख्या में इस प्रदर्शन की ओर आकर्षित होते हुए दिखाई दे रहा है । यह प्रदर्शन देखने के लिए प्रयागराज की कु. रचना पाल, कु. नंदीनी पाल एवं कु. अंकिता आर्या भी आईं थीं । उन्हें माथे पर कुंकू लगाकर धर्माचरण करने का महत्त्व बताया गया । यह महत्त्व समझ में आने पर उन युवतियों ने तत्परता से प्रदर्शन के स्थान पर ही माथे पर कुंकू लगाया । युवावर्ग के अनेक लोगों का कहना था कि धर्माचरण के विषय में ये बातें उन्हें सनातन के प्रदर्शन से ही पता चलीं । सनातन के सात्त्विक उत्पादों की खरीदी करने के लिए भी श्रद्धालुओं की भीड हो रही है ।