Mahakumbh Sanatan Sanstha E-Rickshaw : महाकुंभ मेले में ई-रिक्शा के माध्यम से सनातन के साधकों द्वारा अध्यात्म का प्रचार !

छाया पंक्ति – ई-रिक्शा के माध्यम से अध्यात्म का प्रचार

प्रयागराज, २६ जनवरी (वार्ता) – सनातन संस्था महाकुंभ मेले में ई-रिक्शा के माध्यम से अध्यात्म का प्रचार अभिनव पद्धति से कर रही है । ई-रिक्शा को ‘ग्रंथ प्रदर्शनी’ का रूप दिया गया है और इसमें सनातन धर्म, राष्ट्र धर्म, आयुर्वेद, बाल संस्कार आदि विभिन्न भाषाओं के ग्रंथ हैं । इसके साथ ही ई-रिक्शा में सनातन के सात्विक उत्पाद भी हैं । फिलहाल यह ‘ई-रिक्शा’ सेक्टर २० स्थित श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े के बाहर चल रहा है । यह रिक्शा श्रद्धालुओं की भीड के आधार पर विभिन्न क्षेत्रों में जाता है । इस रिक्शा में सवार साधक श्रद्धालुओं से धर्मशिक्षा के बारे में जानने की अपील करते हैं । अत: सड़क से जाने वाले जिज्ञासु लोग ई-रिक्शा के पास आकर सनातन के आध्यात्मिक ग्रंथ खरीद रहे हैं । इस ई-रिक्शा के माध्यम से नियमित रूप से प्रातः ९.३० बजे से रात्रि ८.३० बजे तक आध्यात्मिक प्रचार-प्रसार प्रभावी ढंग से किया जा रहा है ।