Sanatan Prabhat Exclusive : मंदिरों को सरकारीकरण से मुक्त करने की संतों की मांग सरकार गंभीरता से लें ! – सांसद पू. साक्षी महाराजजी, भाजपा

पू. साक्षी महाराजजी

प्रयागराज, २५ जनवरी (संवाददाता) : हिन्दुओं के मंदिर सरकारीकरण से मुक्त हों, यह सभी संतों की मांग है । स्थानीय स्तर से लेकर संसद तक भाजपा के सत्ता में आने में संतों का बडा योगदान है; इसलिए मंदिरों को सरकारीकरण से मुक्त कराने की संतों की मांग सरकार गंभीरता से लें, ऐसा प्रतिपादन भाजपा के सांसद पू. साक्षी महाराजजी ने किया । महाकुंभपर्व में ‘सनातन प्रभात’ के साथ की गई भेंटवार्ता में पू. साक्षी महाराजजी ने उक्त मत व्यक्त किया ।

इस भेंटवार्ता में ‘वक्फ बोर्ड’ के विषय में पूछे गए प्रश्न पर पू. साक्षी महाराजजी ने कहा, ‘‘वक्फ बोर्ड रद्द किया जाए, यह मांग केवल संतों से ही नहीं, अपितु मुसलमानों से भी की जा रही है । वक्फ बोर्ड हिन्दुओं की संपत्ति की लूट है । वक्फ कानून रद्द करने के लिए संसद में विधेयक प्रस्तुत किया है तथा उस पर विचारविमर्श के लिए उसे संयुक्त समिति के पास भेजा गया है । इस विषय में संसद के आगामी अधिवेशन में निर्णय होने की संभावना है ।’’

भारत को ‘हिन्दू राष्ट्र’ घोषित नहीं किया गया, यह बडी चूक !

भारत को ‘हिन्दू राष्ट्र’ घोषित करने के विषय में पूछे गए प्रश्न पर पू. साक्षी महाराज ने कहा, ‘‘भारत को स्वतंत्रता प्राप्त होने के उपरांत मुसलमानों ने अलग पाकिस्तान की मांग की । भारत का विभाजन यदि धर्म के आधार पर हुआ है, तो शेष देश हिन्दुओं का होना चाहिए था । जब पाकिस्तान बनाया गया, उसी समय भारत को ‘हिन्दू राष्ट्र’ घोषित करना आवश्यक था । इस चूक को तुरंत सुधारना होगा । भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने हेतु संत आवाज उठा रहे हैं ।’’