|

प्रयागराज, २४ जनवरी (वार्ता) – महाकुंभ मेले में हिन्दू धर्म का प्रचार-प्रसार कर रहा सनातन का ‘मोबाइल स्टॉल’ अर्थात सनातन का ‘चलित शास्त्र एवं उत्पाद वितरण कक्ष’ हिन्दू धर्म के प्रचार-प्रसार का प्रभावी माध्यम सिद्ध हो रहा है । महाकुंभ मेले में ७ ‘मोबाइल स्टॉल’ के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है । हजारों जिज्ञासु और श्रद्धालु नियमित रूप से इन सभी कक्षों में आते हैं । लगातार ११ घंटे तक हिन्दू धर्म का प्रचार करने वाले ‘मोबाइल स्टॉल’ बहुत प्रभावी हैं ।
महाकुंभ मेले में ७ स्थानों पर मोबाइल स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें काली मार्ग, त्रिवेणी मार्ग, मोरी-शंकराचार्य मार्ग चौक, ओल्ड जीटी मार्ग, नागवासुकी मार्ग और बजरंगदास मार्ग पर २ स्टॉल लगाए गए हैं । इनमें से प्रत्येक कक्ष में ५०० से अधिक जिज्ञासु आगंतुक नियमित रूप से आते हैं । प्रत्येक कक्ष में मात्र ३ लोगों के साथ, पूरे दिन इस कक्ष से धार्मिक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है ।
ऐसा है ‘मोबाइल स्टॉल’ का स्वरूप !
इन मोबाइल कक्षों में १ बड़ी मेज और ३-४ कुर्सियां होती हैं । ‘मोबाइल स्टॉल्स’ पर सनातन की साधना, राष्ट्रीय धर्म, आयुर्वेद, हिन्दू संस्कृति के अनुसार आचरण, धार्मिक क्रियाकलाप, हिंदू धर्म में व्रत और दोष, बाल संस्कृति, स्वभाषा गौरव आदि विविध विषयों पर हिंदी, अंग्रेजी, कन्नड़, मराठी आदि १३ भाषाओं में ३६६ पुस्तकें उपलब्ध हैं । इसके साथ ही इन कक्षों में शुद्ध स्वदेशी सात्विक उत्पाद जैसे केसर, इत्र, सौंदर्य प्रसाधन, अगरबत्ती, अष्टगंध, बाती, कपूर, साबुन आदि भी उपलब्ध हैं । केवल कुछ सामग्रियों – एक मेज, कुर्सी और एक मेगा फोन – से बनाए गए इन ‘मोबाइल स्टॉल्स’ को श्रद्धालुओं से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है । सुबह ९.३० बजे से रात ८.३० बजे तक लगातार ११ घंटे मोबाइल स्टॉल के माध्यम से धर्म, आध्यात्म, राष्ट्र और संस्कृति का प्रभावी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है ।
दैनिक ‘सनातन प्रभात’ के एक प्रतिनिधि ने सनातन के कुछ ‘मोबाइल स्टॉल्स’ का दौरा किया और उनसे बातचीत की । इस समय, कई जिज्ञासु स्वयं वे ग्रंथ खरीदने के बाद अपने संबंधियों तथा मित्रों को वापस ‘मोबाइल स्टॉल’ पर ला रहे हैं । “मेगाफोन के माध्यम से हम जिज्ञासुओं से स्टाल पर आने की अपील करते हैं ।” कई जिज्ञासु ग्रन्थ खरीदने के बाद अपना पता भी देते हैं, ताकि ग्रन्थ और सात्विक उत्पाद उनके राज्य में स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कराए जा सकें । ‘स्टॉल’ पर सेवारत साधकों ने बताया कि अनेक जिज्ञासु ‘मोबाइल स्टॉल’ पर आते हैं और सनातन के कार्य में सहभागी होने की इच्छा व्यक्त करते हैं।