
रायपुर – छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर के मोमिनपारा परिसर में सामने आया है कि यहां १ वर्ष से अवैध गौहत्या और गौमांस बिक्री हो रही है । इस प्रकरण में पुलिस ने बिल्किस बानो और एरम जोहरा नाम की २ महिलाओं समेत ८ मुस्लिमों को बंदी बनाया है । हिन्दू संगठनों के आवाज उठाने के बाद यह प्रकरण सामने आया । आरोपी के घर से भारी मात्रा में गोमांस मिला है । (आम हिन्दुओं की अपेक्षा है कि हिन्दू संगठनों की मांग की प्रतीक्षा किए बिना पुलिस को इस अवैध गोहत्या और गोमांस बिक्री के विरुद्ध स्वयं कार्यवाही करनी चाहिए ! – संपादक)
१. hindu संगठनों की मांग के बाद पुलिस ने आरोपियों के घर पर छापेमारी की । छापेमारी में गोमांस, नायलॉन की रस्सी, हथौड़ा, त्वचा, चाकू और नकद रुपए जब्त किए गये । गिरफ्तार आरोपियों में बिल्किस बानो, एरम जोहरा, समीर, खुर्शीद अली, मोहम्मद मुंतजिर हैदर, अशफाक अली, अरमान हैदर और मोहम्मद इर्शाद कुरेशी सम्मिलित हैं । इस घटना से हिन्दू संगठनों ने बहुत आक्रोश व्यक्त किया है ।
२. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार,आरोपियों के विरुद्ध ‘छत्तीसगढ़ कृषक पशु संरक्षण अधिनियम २००४ के अंतर्गत विभिन्न धाराओं में प्रकरण प्रविष्ट किया गया है ।
संपादकीय भूमिकाराज्य में गौहत्या विरोधी कानून के होते हुए भी गौहत्या होती है, इसका अर्थ है कि मुसलमानों को उस कानून का भय नहीं है ! इस कानून की कठोर कार्यवाही से गौहत्यारों को दंड मिलेगा तभी वे डरेंगे ! |