अयोध्या – अयोध्या में श्री रामलल्ला प्राणप्रतिष्ठा की तिथि के अनुसार ११ जनवरी को प्रथम वर्धापनदिन भावपूर्ण वातावरण में संपन्न किया गया । इस मंगल अवसर पर श्री रामलल्ला की विशेष पूजा की गई । पुजारी ने श्री रामलल्ला को पंचामृत तथा पश्चात गंगाजल से अभिषेक किया । इस अवसर पर प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी नेे देशवासियों का अभिनंदन किया । उन्होंने कहा कि राममंदिर से विकसित भारत का संकल्प पूर्ण होने में सहायता होगी । उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में उपस्थित रह कर रामलल्ला की महाआरती की ।
मंदिर के न्यासी मंडल के कथनानुसार वर्धापनदिन के अवसर पर २ लाख श्रद्धालु रामलल्ला के दर्शन करेंगे । अयोध्या में ११ जनवरी से १३ जनवरी तक उत्सव संपन्न हो रहा है । इस कालावधि में सुबह ६.३० से रात्रि ९.३० तक साधारण दर्शन चलते रहेंगे ।