भाजपा के २ सांसद घायल होने के कारण चिकित्सालय में भर्ती
नई दिल्ली – संसद भवन क्षेत्र में १९ दिसंबर की सुबह सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों के बीच झडप में भाजपा सांसद प्रताम सिंह सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए। उन्हें चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने खुद एम.पी. राजपूत की दूरभाष से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली । सांसद सारंगी ने आरोप लगाया, ”मुझे विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने धक्का दिया और इसके कारण मैं गिर गया और मेरे सिर पर चोट लगी । ” राहुल गांधी ने इस आरोप से इनकार किया और आरोप लगाया कि यह भाजपा सांसद ही थे जिन्होंने उन्हें संसद के मकर गेट में प्रवेश करने से रोकते हुए धक्का दिया । उधर, घटना के चलते दोनों सदनों में हंगामे के कारण संसद दोपहर २ बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
इस मामले में बीजेपी ने कहा है कि राहुल गांधी के विरुद्ध थाने में शिकायत प्रविष्ट करायी जायेगी, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने लोकसभा अध्यक्ष से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है । साथ ही घटना की जांच की भी मांग की है । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने आरोप लगाया कि बीजेपी सांसदों ने राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा को धक्का मारा ।
संपादकीय भूमिकाअब यह कहना गलत नहीं होना चाहिए कि ‘संसद कुश्ती का अखाड़ा है ।’ देखा जा सकता है कि ऐसे सांसद जनता के सामने क्या आदर्श स्थापित कर रहे हैं ! |