संभल (उत्तर प्रदेश) – समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान बर्क और पूर्व सांसद शफीकुर रहमान बर्क के नाम पर लगाए गए बिजली मीटरों में अनियमितताएं पाई गई हैं। सांसद जियाउर रहमान बर्क के विरुद्ध बिजली चोरी का मामला प्रविष्ट किया गया है । यह जानकारी बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा बिजली मीटर की जांच से सामने आई। बर्क पर इन कर्मचारियों को धमकाने का भी आरोप है । दिलचस्प बात यह है कि २ दिन पहले उनके घर के पुराने बिजली मीटर को बदलने और वहां नया इलेक्ट्रॉनिक बिजली मीटर लगाने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था । पुलिस ने बताया कि पिछले दिनों यहां बिजली कर्मचारीयों पर हुए हमले की घटनाओं के चलते यह सतर्कता बरती गई है । (यह पुलिस के लिए शर्म की बात है ! मुस्लिम बहुल इलाकों में मुसलमानों को पुलिस का डर नहीं है, इसलिए वे ऐसी हरकत करने की हिम्मत करते हैं। ऐसे लोगों पर दबाव डालने के लिए अब सख्त कार्यवाही की जरूरत है ! – संपादक)
बिजली कर्मचारियों ने बर्क के घर में बिजली के उपकरणों की बिजली खपत की समीक्षा की। उन्होंने आगे की जांच के लिए बिजली मीटर और अन्य सारी जानकारी दे दी है । उनकी रिपोर्ट मिलने के बाद बर्क के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी ।
मुस्लिम बहुल इलाकों में २० जगहों पर बिजली चोरी
१८ दिसंबर को बिजली विभाग की टीम ने मुस्लिम बाहुल्य नवाबखेल और हयातनगर में २० स्थानों पर बिजली चोरी के मामले उजागर किए । नवाबखेल इलाके में एक गोदाम को ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन में बदल दिया गया । टीम ने पाया कि गोदाम में ११ ई-रिक्शा को चार्ज करने के लिए बिजली चोरी की जा रही थी । विभाग ने इन सभी के विरुद्ध मामला प्रविष्ट कर लिया है । ( चूंकि यह बात सामने आ चुकी है कि मुस्लिम बहुल इलाकों में बिजली चोरी होती है, इसलिए अब यह जरूरी हो गया है कि देश के मुस्लिम बहुल इलाकों में अभियान चलाया जाए और बिजली चोरों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए ! – संपादक )
संपादकीय भूमिका
|