Indian Nationals Murdered In Foreign : वर्ष २०२३ में विदेश में ८६ भारतीयों पर आक्रमण हुए और कुछ की हत्या भी हुई !

केंद्र सरकार ने लोकसभा को दी जानकारी

विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह

न‌ई देहली – वर्ष २०२३ में विदेश में ८६ भारतीयों पर आक्रमण हुए । इनमें से कुछ लोगों की हत्या भी की गई । ऐसी सर्वाधिक घटनाएं अमेरिका में हुईं, यह जानकारी विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने लोकसभा को बताई । उन्होंने यह जानकारी सांसद संदीप पाठक द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में दी । राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार वर्ष २०२१ में विदेशों में जिन भारतीयों पर आक्रमण हुए थे, उनकी संख्या २९ थी । इसके बाद वर्ष २०२२ में यह संख्या ५७ पर पहुंच गई । वर्ष २०२३ में अमेरिका में १२ भारतीयों पर आक्रमण हुए अथवा हत्या हुई । कनाडा, ब्रिटेन और स‌उदी अरब में यह संख्या १०-१० थी ।

राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा कि विदेशों में भारतीयों की सुरक्षा केंद्र सरकार की कार्यसूची की प्रमुख वरीयताओं में एक है । इस ओर हमारी पैनी दृष्टि रहती है । ऐसी घटनाओं पर संबंधित देश के अधिकारी तुरंत ध्यान देते हैं । इनसे संबंधित बिंदुओं पर संबंधित देशों के सरकारी अधिकारियों की बैठकों में चर्चा भी की जाती है । घटनाओं की उचित जांच पडताल की जाती है और दोषियों को दंड भी मिलता है । यह दावा उन्होंने अपने उत्तर में किया ।

२ लाख १६ हजार २१९ लोगों ने भारतीय नागरिकता छोड़ी !

एक अन्य प्रश्‍न के उत्तर में सरकार ने संसद को बताया कि वर्ष २०२३ में २ लाख १६ हजार २१९ भारतीयों ने नागरिकता छोड़कर दूसरे देशों की नागरिकता ग्रहण की । सरकारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष २०२२ में यह संख्या २ लाख २५ हजार ६२० थी ।

संपादकीय भूमिका 

देश और विदेश में कितने लोगों पर हिन्दू होने के कारण आक्रमण हुए अथवा हिन्दू महिलाओं के साथ बलात्कार हुए, इस्लामी देशों में कितने हिन्दुओं पर अत्याचार हुए, कितने हिन्दुओं को धर्मांतरण करना पड़ा, कितने मंदिरों पर आक्रमण हुए, यह जानकारी भी एकत्र कर संसद को बतानी चाहिए !