अमेरिकी सरकार से की हिन्दुओं की सुरक्षा के लिए कदम उठाने की मांग !
वाशिंगटन (यूएसए) – बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हमलों के विरोध में बड़ी संख्या में भारतीय अमेरिकियों ने राष्ट्रपति के निवास व्हाइट हाउस से यूएस कैपिटल (संसद) तक मार्च निकाला । शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों ने ‘ हम न्याय चाहते हैं और हिन्दुओं की रक्षा चाहते हैं ‘ का नारा लगाते हुए बायडेन प्रशासन और आने वाले ट्रम्प प्रशासन से बांग्लादेश सरकार से हिन्दुओं की रक्षा के लिए कदम उठाने के लिए कहने का आग्रह किया । साथ ही दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की भी मांग की है ।
अमेरिका ने बांग्लादेश से कपड़ा आयात न करने की मांग !
मार्च का आयोजन करने वाले संगठनों ने मांग की कि अमेरिकी प्रतिष्ठान बांग्लादेश से कपड़े खरीदना बंद करें । बांग्लादेश अमेरिका को परिधान निर्यात पर काफी सीमा तक निर्भर है ।
संपादकीय भूमिकाअमेरिका में हिन्दू वहां की सरकार से ऐसी मांग करते हैं , भारत में कितने हिन्दू संगठन भारत सरकार से यही मांग कर रहे हैं ? |