ढाका (बांग्लादेश) में भारतीय उच्चायोग के सामने भारत विरोधी प्रदर्शन, धमकी दी गई!
ढाका (बांग्लादेश) – भारत हर कदम पर बांग्लादेश को हानि पहुंचा सकता है। बांग्लादेश की जनता को यह पसंद नहीं है कि भारत ने शेख हसीना को समर्थन दिया। भारत किसी के साथ मित्रता नहीं कर सकता। यदि भारत ने चटगांव मांगा, तो हम बंगाल, बिहार और ओडिशा वापस ले लेंगे। यह धमकी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के महासचिव रुहुल कबीर रिज़वी ने यहां दी। इस पार्टी की ओर से ८ दिसंबर को भारतीय उच्चायोग के सामने प्रदर्शन करके भारत का विरोध किया गया। इस समय रिज़वी ने ये बातें कहीं। इस अवसर पर पार्टी की ओर से भारतीय उच्चायुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। प्रदर्शन के कारण भारतीय उच्चायोग के सामने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। प्रदर्शन के बाद भी वहां तीन सैन्य टुकड़ियों के साथ पुलिस तैनात की गई है।
🚨Anti-India protest outside the Indian High Commission in #Dhaka,Bangladesh : Threats issued.
🛑”If India demands Chittagong, we will reclaim #Bengal, #Bihar, and #Odisha” – Ruhul Kabir Rizvi, Secretary General of the Bangladesh Nationalist Party (BNP)
👉 #Bangladesh, which… pic.twitter.com/4niEvME9Bb
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) December 9, 2024
रुहुल कबीर रिजवी ने आगे कहा कि भारत के समर्थन से शेख हसीना ने १६ वर्षों तक बांग्लादेश पर शासन किया। भारत ने बांग्लादेशियों को वीजा (किसी देश में प्रवेश की अनुमति देने वाला पत्र) देना बंद कर दिया, जिससे बांग्लादेश को लाभ हुआ। अब बांग्लादेश समृद्ध होगा और उत्पादन बढ़ेगा। भारत ने सीमा बंद करके अच्छा काम किया। भारत से मादक पदार्थ आते थे, लेकिन अब नहीं आएंगे।
संपादकीय भूमिकाभारत द्वारा भेजे जा रहे अनाज पर निर्भर मुस्लिम बहुल बांग्लादेश ने अपनी असली मानसिकता दिखा दी है। ‘सांपों को दूध पिलाने पर भी वे विष ही उगलते हैं,’ यह भारत कब समझेगा ? यही प्रश्न है ! |