Bangladesh Retired Major Sharif : (और इनकी सुनिए…) ‘हम ४ दिन में कोलकाता पर अधिकार कर लेंगे ! – बांग्लादेश के निवृत्त मेजर शरीफ

बांग्लादेश के निवृत्त मेजर की भारत को धमकी

ढाका (बांग्लादेश) – बांगलादेश में हिन्दुओं पर धर्मांध मुसलमान आक्रमण कर रहे हैं फिर भी, एक निवृत्त सैन्य अधिकारी भारत के विरुद्ध ऐसे बयान दे रहा है ! बांग्लादेश के निवृत्त मेजर शरीफ ने कहा कि भारत और अमेरिका भी हमारे सामने टिक नहीं सकते । बांग्लादेश के ३० लाख छात्र हमारे साथ हैं । आवश्यकता पड़ी, तो बांग्लादेश ४ दिन में कोलकाता पर अधिकार कर सकता है ।

‘कोई भी शक्ति हमें रोक नहीं सकती !’

मेजर शरीफ ने आगे कहा कि मैं भारत को बताना चाहता हूं कि यदि हम चाहें, तो ४ दिन में सारी समस्या हल कर सकते हैं । हमारी सैन्य-शक्ति और जनता हमारे साथ है । कोई भी शक्ति हमें रोक नहीं सकती ।

१० दिसंबर को बांग्लादेशी दूतावास पर जाएगा मोर्चा

देहली में २०० से अधिक सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों का प्रतिनिधित्व करनेवाली नागरी संस्थाओं के सदस्य १० दिसंबर को बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे आक्रमणों के विरोध में बांग्लादेशी दूतावास पर निषेध मोर्चा ले जानेवाले हैं । ‘सिविल सोसायटी ऑफ देहली’ की ओर से यह मोर्चा आयोजित है । १० दिसंबर ‘अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस’ के रूप में मनाया जाता है ।

संपादकीय भूमिका 

  • बांग्लादेश के निवृत्त सैन्याधिकारी को जो लग रहा है, वही आजकल बांग्लादेश की सेना में कार्यरत सैन्य अधिकारियों को भी लगा रहा होगा । इसलिए, अब बांग्लादेश की भारत से युद्ध करने की खुजली मिटाने के लिए भारतीय सेना को बांग्लादेश में घुसाना आवश्यक हो गया है !
  • कहा भी गया है, ‘आक्रमण ही बचाव का उत्तम विकल्प है ।’ भारत के लिए इस विकल्प का उपयोग करना आवश्यक हो गया है । बांग्लादेश के धर्मांध मुसलमानों का पागलपन ठीक किया जाना चाहिए !