जबलपुर (मध्य प्रदेश) – मध्य प्रदेश में जबलपुर से एक आहत करनेवाली घटना उजागर हुई है । वहां की एक हिन्दू युवती विवाह जोडनेवाले संकेतस्थल के माध्यम से मोहम्मद हुसेन नामक मुसलमान युवक के प्रेमजाल में फंस गई । इस मुसलमान युवक ने उसे बताया कि वह हिन्दू है तथा उसका नाम राहुल है । हुसेन ने एक दिन उस युवती को होटल में आमंत्रित किया । वहां हुसेन ने उस पर बलात्कार किया । इसके पश्चात भी हुसेन एवं पीडित युवती के मध्य निरंतर चर्चा होती थी; परंतु हुसेन ने विवाह करने से मना किया ।
एक दिन वे दोनों होटल में एक-दूसरे को मिलने पहुंचे; परंतु वहां पीडित युवती को मोहम्मद हुसेन के वास्तव की जानकारी मिली । उस युवक ने अपना नाम राहुल नहीं, अपितु मोहम्मद हुसेन बताया । यह सुन कर उस युवती को वास्तविकता समझ में आयी । उसने उस युवक के विरोध में पुलिस में परिवाद प्रविष्ट (दाखिल) किया । इस परिवाद के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरोध में अपराध प्रविष्ट कर उसे बंदी बनाया है ।