Israel Banned Mosques Speakers : मस्जिदों पर लगे सभी लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाएं और जप्त करें !

  • इजरायली सरकार का पुलिस को आदेश

  • लाउडस्पीकरों से आने वाली तीव्र असह्य ध्वनि के आरोपों के उपरांत आदेश !

  • मुसलमानों द्वारा दंगे किए जाने की धमकी !

तेल अवीव (इजराइल) – इजराइल के रक्षा मंत्री इतामार बेन-गविर ने पुलिस को मस्जिदों में लाउडस्पीकर लगाने पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है। पुलिस को मस्जिदों से लाउडस्पीकरों को हटाने और जप्त करने तथा आदेश का पालन न करने पर मस्जिद पर कठोर आर्थिक दंड लगाने का भी निर्देश दिया गया है। यह कदम पूर्वी यरुशलम और अन्य क्षेत्रों की मस्जिदों से आने वाली तीव्र असह्य ध्वनि के आरोपों के उपरांत उठाया गया है।

१. इस आदेश के उपरांत से उनका विरोध हो रहा है। कुछ नगरों के नगराध्यक्षों ने कहा कि वे बेन-गविर के आदेश को मुसलमानों के विरुद्ध उकसावे की कार्रवाई के रूप में देखते हैं जिससे दंगे हो सकते हैं।

२. फिलिस्तीन नेशनल काउंसिल ने इस कदम की निंदा करते हुए इसे मस्जिदों और धार्मिक स्वतंत्रता पर आक्रमण बताया है।

संपादकीय भूमिका

  • ध्यान दें कि भारत में इस प्रकार की समस्या दशकों से चल रही है तथा आरोंपों एवं न्यायालयी आदेशों के उपरांत भी इस पर रोक नहीं लगाई जा सकी है !
  • अब यदि कोई यह मांग करे कि भारत को भी इजराइल के नेताओं जैसे नेता चाहिए तो आश्चर्यचकित नहीं होना चाहिए !
  • धर्मांध कट्टर मुसलमान दंगा करने के लिए किसी भी कारण का उपयोग करते हैं । इससे सिद्ध होता है कि सदा विश्व में दंगे भड़काने वाले मुसलमान ही होते हैं !