|
तेल अवीव (इजराइल) – इजराइल के रक्षा मंत्री इतामार बेन-गविर ने पुलिस को मस्जिदों में लाउडस्पीकर लगाने पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है। पुलिस को मस्जिदों से लाउडस्पीकरों को हटाने और जप्त करने तथा आदेश का पालन न करने पर मस्जिद पर कठोर आर्थिक दंड लगाने का भी निर्देश दिया गया है। यह कदम पूर्वी यरुशलम और अन्य क्षेत्रों की मस्जिदों से आने वाली तीव्र असह्य ध्वनि के आरोपों के उपरांत उठाया गया है।
Ban and confiscate all the loudspeakers on mosques across the country. – Israeli Government orders Police after recurrent loud noise complaints.#Noisepollution from loudspeakers on masjids has plagued India for decades, with countless complaints and court orders falling on deaf… pic.twitter.com/KBDzrk1Grf
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) December 3, 2024
१. इस आदेश के उपरांत से उनका विरोध हो रहा है। कुछ नगरों के नगराध्यक्षों ने कहा कि वे बेन-गविर के आदेश को मुसलमानों के विरुद्ध उकसावे की कार्रवाई के रूप में देखते हैं जिससे दंगे हो सकते हैं।
२. फिलिस्तीन नेशनल काउंसिल ने इस कदम की निंदा करते हुए इसे मस्जिदों और धार्मिक स्वतंत्रता पर आक्रमण बताया है।
संपादकीय भूमिका
|