देश में गत वर्ष में २१ सहस्र करोड रुपए मूल्य के नशीले पदार्थ जब्त

जोधपुर (राजस्थान) – भारत में एक वर्ष में २१ सहस्र करोड से अधिक रुपयों का एम्‌डी ड्रग्‍ज, हेरॉइन तथा उसे बनाने हेतु प्रयुक्त किया जानेवाला रसायन जब्त किया गया है ।

कर्णावती, जोधपुर, ओसियान, बाडमेर तथा भोपाल में पकडे गए कारखानों में एम्.डी. नामक नशीले पदार्थ बनाने की पूरी सामग्री रासायनिक स्वरूप में पाई गई है । इससे ध्यान में आया कि ये नशीले पदार्थ विदेश से तस्करी द्वारा नहीं आ रहे थे, अपितु भारत में ही बनाए जा रहे थे । इसलिए ऐसे कारखानों पर तथा वितरित करनेवालों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है । दूध अथवा पानी की आपूर्ति करनेवाले टैंकर से नशीले पदाथोें का वितरण किया जाता है ।

संपादकीय भूमिका 

यदि जब्त किए नशीले पदार्थ इतने हैं, ताे बिना जब्त किए कितने होंगे ? ये नशीले पदार्थ भारत में आते ही कैसे हैं ? यदि वे भारत में ही बनाए जाते हैं, तो अन्वेषण तंत्र तथा गुप्तचर तंत्र को इसकी जानकारी क्यों नहीं मिलती?