नई देहली – केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के पर्यटनक्षेत्र की प्रगती के लिए विशेष सहायता योजना के अंतर्गत अंडर वॉटर म्युजियम (पानी के नीचे संग्रहालय), आर्टिफिशियल रिफ (सामुद्रिक जीवसृष्टि को बढावा देने हेतु मानवनिर्मित रचना) एवं पनडुब्बी पर्यटन हेतु ४६ करोड ९१ लाख रुपयों का धन सम्मत किया है । साथ ही नाशिक में आगामी सिंहस्थ कुंभमेले की पृष्ठभूमि पर गोदाघाट क्षेत्र में ‘राम काल पथ’ का निर्माण करने हेतु ९९ करोड १४ लाख रुपयों की आर्थिक सहायता सम्मत की है । स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए इस विषय की घोषणा की है ।