ब्रिटिश संसद में कंजर्वेटिव सांसद बॉब ब्लैकमैन का भाषण
लंदन (ब्रिटेन) – मैं बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हुए आक्रमणों और इस्कॉन के चिन्मन कृष्ण दास प्रभु को बंदी बनाने की निंदा करता हूं । मुझे चिंता है कि बांग्लादेश में इस्कॉन पर प्रतिबंध लगाने की मांग वाली एक याचिका वहां के उच्च न्यायालय में प्रविष्ट की गई है । वैश्विक स्तर पर धर्म की स्वतंत्रता को संरक्षित रखा जाना चाहिए यह महत्वपूर्ण बयान ब्रिटेन में हैरो ईस्ट की कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद बॉब ब्लैकमैन ने वहां की संसद में दिया था । उन्होंने ‘एक्स’ पर अपने बयान का एक वीडियो पोस्ट किया है ।
इस समय ब्लैकमैन ने कहा कि ब्रिटिश संसद ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं की स्थिति पर एक लिखित बयान दिया है। मैं संसद से इस पर सीधी टिप्पणी करने की अपील करता हूं । इससे पहले अफ्रीकी मूल की प्रसिद्ध अमेरिकी गायिका मैरी मिलबेन ने भी बांग्लादेश में हिन्दुओं की पीड़ा को लेकर आवाज उठाई थी ।
संपादकीय भूमिकाभारत में योगी आदित्यनाथ, पवन कल्याण जैसे कुछ मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री यदि छोडे तो बांग्लादेश में हिन्दुओं के बारे में कोई बयान नहीं देते हैं । इससे यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या यहां के नेता हिंदुत्वरक्षण के लिए उत्सुक हैं या नहीं ! |