S Jaishankar Discussion With US Secretary of State : आयात शुल्क के पश्चात पहली बार विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी राष्ट्रपति के परामर्शदाताओं से की बातचीत !

भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और अमेरिकी विदेश मंत्री राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के मुख्य अंतरराष्ट्रीय संबंध परामर्शदाता मार्को रुबियो

नई दिल्ली – अमेरिका द्वारा आयात शुल्क लगाए जाने के पश्चात इसका नकारात्मक प्रभाव संपूर्ण विश्व में दिखने लगा है । भारत पर २६ प्रतिशत शुल्क लगाए जाने के पश्चात पहली बार भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के मुख्य अंतरराष्ट्रीय संबंध परामर्शदाता मार्को रुबियो के साथ बातचीत की ।

१. डॉ. जयशंकर ने ‘एक्स’ पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इन चर्चाओं में दोनों पक्षों ने भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते को शीघ्रता से पूरा करने पर सहमति व्यक्त की । इस बार, हमने भारतीय उपमहाद्वीप, हिन्द-प्रशांत, मध्य पूर्व एशिया तथा कैरिबियन (अमेरिका के निकट द्वीप देश) के देशों के बारे में बातचीत की । दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय व्यापार समझौते को शीघ्रातिशीघ्र औपचारिक रूप देने पर भी सहमति व्यक्त की ।

२. अमेरिका द्वारा भारत पर २६ प्रतिशत व्यापार कर लगाए जाने के पश्चात, भारत अन्य बाजारों की संभावनाएं ढूंढ रहा है । यूरोपीय संघ, ब्रिटेन, न्यूजीलैंड और ओमान के साथ मुक्त व्यापार वार्ता का विस्तार करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं ।