श्री राम मंदिर परिसर में ३ बुजुर्ग मुसलमानों ने नमाज अदा की

  • शाजापुर (मध्य प्रदेश) की घटना !

  • पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जारी किया नोटिस !

श्रीराम मंदिर में ३ मुसलमानों ने हठपूर्वक नमाज पढ़ी ।

शाजापुर (मध्य प्रदेश) – यहां किलोदा गांव के श्रीराम मंदिर में ३ मुसलमानों ने हठपूर्वक नमाज पढ़ी । आरोपियों के नाम रुस्तम (आयु ६५ वर्ष), अकबर (आयु ८५ वर्ष) और बाबू खान (आयु ७० वर्ष) हैं और तीनों भाई हैं । पुलिस ने तीनों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उन्हें बंदी बना लिया; लेकिन बाद में उन्होंने नोटिस देकर जाने दिया । यह घटना २६ अक्टूबर की है । स्थानीय हिन्दू समुदाय ने कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि इस कृत्य से हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं ।

 

१. पुलिस के अनुसार, तीनों भाई बैंक से किसी काम से लौट रहे थे । इसके बाद नमाज का समय हो गया और तीनों मंदिर परिसर में ही नमाज पढ़ने लगे ।

२. पुजारी ओमप्रकाश ने शिकायत में कहा है कि शाम ५.४५ बजे अकबर, रुस्तम और बाबू खान मंदिर में आए, इन तीनों ने मंदिर में रखे लोटे के पानी से अपने हाथ-पैर धोए तथा मंदिर परिसर में बैठकर नमाज पढ़ी । विरोध के बावजूद वे २० मिनट तक मंदिर परिसर में रुके और फिर चले गए ।

३. इस घटना के बाद स्थानीय नागरिकों में क्रोध की लहर दौड़ गई । पुलिस ने तुरंत प्रकरण दर्ज कर बाबू, रुस्तम तथा अकबर को बंदी बना लिया । पुलिस पूछताछ में आरोपी ने गलती स्वीकार कर ली । पुलिस ने उन्हें नोटिस देकर छोड़ दिया । इस प्रकरण में आगे की जांच तथा कानूनी कार्यवाही जारी है ।

संपादकीय भूमिका 

  • कल यदि वृद्ध हिन्दू मस्जिद परिसर में जाकर भजन-कीर्तन करेंगे अथवा जोर-जोर से जप करेंगे तो मुसलमान पुलिस से शिकायत किए बिना ही कानून अपने हाथ में ले लेंगे !
  • मुसलमानों में हिन्दू मंदिर के परिसर में आकर प्रार्थना करने का साहस है, क्या हिन्दुओं में मस्जिद में जप करने का साहस हो सकता है ? मुसलमान सुरक्षित हैं क्योंकि हिन्दू सहिष्णु हैं, जबकि कट्टरपंथी हिंसक हैं, इसलिए हिन्दू भयभीत होते हैं !