प्रयागराज: यदि कोई सामान्य व्यक्ति रेलगाडी में बिना टिकट यात्रा करते पकडा गया तो उस पर दंडात्मक कार्रवाई होती है; किन्तु पुलिसकर्मी बिना टिकट के प्रथम श्रेणी डिब्बे में यात्रा करते पाए गए हैं। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज रेलवे विभाग ने बिना टिकट यात्रा करने वाले ऐसे पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है। गत छह मास में बिना टिकट यात्रा करने पर रेलवे के विभिन्न विभागों ने ४०० पुलिसकर्मियों को आर्थिक दंड भुगतान का ज्ञापन भेजा है । रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने अवैध यात्रियों के विरुद्ध अभियान चलाया था। अनेक पुलिसकर्मी वातानुकूलित डिब्बे में यात्रा करते पाए गए। इन पुलिसकर्मियों की कृति से अन्य यात्रियों को बिना कारण कष्ट सहन करना पड रहा था ।
भारतीय रेलवे टिकट निरीक्षण संघ के मंडल सचिव संतोष कुमार ने कहा कि कुछ पुलिस अधिकारी अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर वातानुकूलित डिब्बे में यात्रा करते हैं। कभी-कभी ये पुलिस अधिकारी यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों को धमकी भी देते हैं।
संपादकीय भूमिकाऐसे पुलिसकर्मियों को बिना टिकट यात्रा कराने वाले उत्तरदायी रेलवे अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए! |