Muslim Threatened Traffic Police : मुसलमान द्वारा परिवहन पुलिस को जान से मार डालने की धमकी

बिना लाइसेंस एवं बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चलाते समय बंदी बनाया !

आरोपी रहिश अहमद

संभल (उत्तर प्रदेश) – बिना लाइसेंस एवं बिना हेलमेट पहने दोपहिया चलानेवाले रहिश अहमद नामक वृद्ध मुसलमान को देवेंद्र कुमार नामक परिवहन पुलिस द्वारा बंदी बनाए जाने पर उसने पुलिस को जान से मार डालने की धमकी दी । पुलिस ने रहिश को बंदी बनाया है । इस घटना का वीडियो सामाजिक माध्‍यमों से प्रसारित हुआ है । यह घटना ८ अक्टूबर को हुई ।

पुलिस सिपाही देवेंद्र कुमार द्वारा रहिश को दोपहिया वाहन से जाते हुए रोकने पर रहिश ने देवेंद्र कुमार के पेट के सामने अंगुलिनिर्देश करते हुए धमकी दी, ‘अगले समय मैं तुम्हे रोकूंगा, तब तेरे पेट पर वार करूंगा ।’ देवेंद्र कुमार के सहयोगी अन्य एक पुलिसकर्मी द्वारा घटना का चित्रीकरण करना आरंभ करने पर रहिश ने पुलिस पर रिश्वत का आरोप लगाया ।

संपादकीय भूमिका

  • नियमबाह्य व्यवहार करने, ऊपर से पुलिस को मार डालने की धमकी देनेवाले पर द्रुतगति न्‍यायालय में अभियोग चलाकर फांसी का ही दंड दिया जाना चाहिए !

  • देश में ‘असुरक्षित’ मुसलमान पुलिस को मार डालने की धमकी देते हैं !