बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर की पुलिस से अपील
गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) – महंत यति नरसिहानंद सरस्वती द्वारा पैगंबर मुहम्मद के बारे में दिए गए कथित आपत्तिजनक बयानों के कारण ४ अक्टूबर की रात हजारों मुस्लिम डासना मंदिर के बाहर एकत्र हुए । इस मामले में लोनी से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ५ अक्टूबर को मंदिर पहुंचे । उन्होंने पुलिस से अपील की , कि ‘मंदिरों पर हमला करने वालों को मार दिया जाना चाहिए ।’
Those who attacked the Dasna temple should be killed! – BJP MLA Nand Kishore Gurjar
BJP MLA Nand Kishore Gurjar's appeal to the police@nkgurjar4bjp #hindulifematters #attacks on #Hindu pic.twitter.com/yUFYNFzTvK
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) October 6, 2024
विधायक गुर्जर ने आगे कहा कि , इस मंदिर का इतिहास हजारों साल पुराना है । यहां भगवान परशुराम ने पूजा की थी । महाभारत काल में पांडवों ने इस मंदिर में आकर पूजा की थी । बांग्लादेश समेत अन्य स्थानों पर जिस तरह से हिंदुओं पर हमले हुए हैं , उससे नाराज होकर महंत ने रक्षात्मक बयान दिया है तो उसकी रिपोर्ट करें , पुलिस कार्रवाई करेगी । देश कानून और संविधान से चलता है । ४ अक्टूबर की रात न सिर्फ मंदिर बल्कि सनातन धर्म पर भी हमला करने की कोशिश की गई । पुलिस को ऐसा करने वाले लोगों से निपटना चाहिए । आक्रमणकारी बाहर से आये थे । इससे मंदिर में पूजा करने आने वाले हिंदुओं में गुस्से का माहौल है । इस मामले में हिंदू संगठन जो भी निर्णय लेगा , हम उसके साथ हैं ।