S Jaishankar On China Army : लद्दाख पर आक्रमण करने वाली चीनी सेना की ७५ प्रतिशत सेना पीछे हट गई है ! – विदेश मंत्री

डॉ. एस.जयशंकर

जिनेवा (स्विट्जरलैंड) – विदेश मंत्री डॉ. एस.जयशंकर ने कुछ समय पूर्व ही जानकारी दी की चीन की सेना जिसने पूर्व लद्दाख में घुसपैठ की थी उसमें से लगभग ७५ प्रतिशत सेना पिछे हट गयी है ।जिनेवा में हुए एक साक्षात्कार में उन्होंने चीन के साथ चल रही बातचीत के विषय में जानकारी दी ।

विदेश मंत्री ने कहा कि जून २०२० में गलवान परिसर में भारत एवम चीन के बीच हुई झड़प का प्रभाव भारत एवम चीन के संबंधों पर पड़ा है। सीमा पर हिंसा का प्रभाव द्विपक्षीय संबंधों पर पड़ता है । स्थिति का समाधान निकालने के लिए दोनों पक्षों में बातचीत जारी है। विदेश मंत्री ने यह भी संकेत दिया कि यदि सीमा विवाद का कोई समाधान निकलता है तो दोनों देशों के बीच संबंध अच्छे होंगे ।

पूरी सेना की वापसी पर सहमति ! – अजित डोवाल

अजित डोवाल

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल ने बताया कि १२ सितंबर को भारत और चीन दोनों नई दिल्ली-लद्दाख सीमा से सभी सैनिकों को हटाने पर सहमत हुए। रूस की यात्रा पर गए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल ने सेंट पीटर्सबर्ग में चीनी विदेश मंत्री वांग यी से भेंट की । उस समय अजीत डोवाल ने कहा था कि सैनिकों की वापसी के लिए तत्काल और दोगुने प्रयास करने पर सहमति बनी है ।