Taslima Nasrin : यदि मुझे भारत में रहने की अनुमति नहीं दी गई तो मैं मर जाऊंगी ! – तस्लीमा नसरीन

निर्वासित बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन का भारत प्रवास समाप्त !

तस्लिमा नसरीन

नई देहली – मेरा बांग्लादेश एवं उसकी राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। मैं अनेक वर्षों से भारत में रह रही हूं। मैं स्वीडन के नागरिक के रूप में भारत में रह रही हूं। भारत में मेरा प्रवास बांग्लादेश के वर्तमान संघर्ष से पहले समाप्त हो गया था। वर्ष २०१७ में तकनीकी कारणों से स्वीकृति में देरी हुई; लेकिन अब अधिक समय बीत चुका है । लोग सोचते हैं कि मैं सरकार और बड़े नेताओं से परिचित हूं; लेकिन ऐसा नहीं है । यदि अब अनुमति न मिली तो मैं मर जाऊंगी । बांग्लादेश की शरणार्थी लेखिका तसलीमा नसरीन ने कहा, अब मैं कहीं नहीं जाना चाहती।

तस्लीमा नसरीन २०११ से भारत में शरण में हैं। उनका निवास परमिट २७ जुलाई को समाप्त हो गया है। केंद्र सरकार द्वारा अभी तक इसका नवीनीकरण नहीं किया गया है ।