प्राचार्य मोहसीन अली पर हिन्दू विद्यार्थियों को कलाई पर लालधागा तथा ललाट पर तिलक लगाने के लिए मना करने का आरोप

अमरोहा (उत्तर प्रदेश) के पियर्स चढ्ढा महाविद्यालय की घटना

प्रतिकात्मक चित्र

अमरोहा (उत्तर प्रदेश) – यहां के पियर्स चढ्ढा महाविद्यालय के हिंदू विद्यार्थियों ने वहां के प्राचार्य मोहसीन अली पर आरोप लगाया है कि उन्होंने कलाई पर लाल धागा बांधने तथा ललाट पर तिलक लगाने से उन्हें रोका है । इस प्रकरण की जानकारी मिलते ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से संबंधित विद्यार्थियों ने आंदोलन करते हुए मोहसीन अली पर कार्यवाही करने की मांग की ।

हिंदू विद्यार्थियों ने बताया कि मुसलमान विद्यार्थियों के साथ मोहसीन अली पूर्ण रूप से अलग आचरण करते है । मुसलमान विद्यार्थियों काे कक्षा में नियमित रूप से होनेवाली प्रार्थना के समय हाथ न जोडने के विषय में कहा जाता है एवं शुक्रवार को उन्हें अवकाश दिया जाता है । विद्यार्थियों ने मोहसीन अली पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की है ।

संपादकीय भूमिका 

उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार इस घटना की जांच करे, हिंदुओं को ऐसे ही प्रतीत होता है !