बाडमेर (राजस्थान) – यहां वायुसेना हवाईअड्डे के पास एक मिग-29 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले पायलट पैराशूट की सहायता से बाहर कूदकर बच गया। दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद विमान में आग लग गई । अच्छी बात यह है कि जब पायलट को इस बात का अनुभव हुआ कि विमान दुर्घटनाग्रस्त होने वाला है तो उसने विमान को एक एकांत स्थान पर मोड़ दिया । इसके चलते कोई जीवनहानि नहीं हुई ।
Rajasthan MIG-29 Crash : A MiG-29 fighter jet crashes in Barmer (Rajasthan): No casualties
MiG planes are ‘flying coffins’ and it is incomprehensible as to why they are still in use. They need to be expelled from the Indian Air Force!#Pilot #safety pic.twitter.com/FODuyPqh2u
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) September 3, 2024
संपादकीय भूमिकामिग विमान ‘उडते ताबूत’ हैं और यह समझ से परे है कि वे अभी भी उपयोग में हैं जबकि उन्हें भारतीय वायुसेना से बाहर करने की आवश्यकता है ! |