Ganeshotsav 2024 : नाशिक में प्लास्टर ऑफ पैरिस की मूर्ति तैयार करनेवाले ७ मूर्तिकारों पर कार्यवाही !

नाशिक (महाराष्ट्र) – यहां प्लास्टर ऑफ पैरिस की गणेशमूर्ति तैयार की, इसलिए ७ मूर्तिकारों पर कार्यवाही की गई है । प्रत्येक मूर्तिकार से १० सहस्र रुपए दंड वसूल किया गया है । नाशिक महानगर पालिका ने प्लास्टर ऑफ पैरिस की मूर्ति बनानेवाले मूर्तिकारों पर कार्रवाही करना आरंभ किया है । कहा जाता है कि ‘नागरिक जागृत बनें’, इस हेतु ये कार्यवाही की गई ।

नागपुर महापालिका ने भी प्लास्टर ऑफ पैरिस की मूर्तियां तैयार करनेवालों पर १० सहस्र रुपए दंड वसूल करने की चेतावनी दी है ।

संपादकीय भूमिका 

  • प्रदूषण के विषय में इतनी सतर्क महानगर पालिका अन्य धर्मियों के त्योहारों के समय, साथ ही कारखानों से सभी नदियों में होनेवाला प्रदूषण रोकने हेतु पहल क्यों नहीं करती ?
  • मूर्तिकारों को चिकनी (शाडू, खाडिया) मिट्टी प्रचुर मात्रा में उपलब्ध कराए बिना मूर्तिकारों पर सीधी कार्यवाही करना कितना उचित है ?